एशिया कप 2025 का फाइनल अब कुछ ही घंटें दूर है, लेकिन उससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ lsquo;नो हैंडशेक विवाद चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने इस मामले पर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि क्रिकेट में उन्होंने आज तक ऐसा नजारा कभी नहीं देखा। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी हालात खराब रहे हैं, लेकिन तब भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था।
28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। हालांकि, फाइनल से पहले ही दोनों टीमों के बीच का माहौल lsquo;नो हैंडशेक विवाद को लेकर काफी गर्म हो गया है।
यह विवाद 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच के बाद शुरू हुआ था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम का रुख किया और पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। जबकि पाकिस्तान टीम हाथ मिलाने मैदान पर खड़ी रही, तब भारतीय खिलाड़ियों ने दरवाजा बंद कर दिया। इस घटना से नाराज होकर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं पहुंचे और मामला इतना बढ़ गया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बीच में आना पड़ा।
इस विवाद को लेकर सलमान आगा ने शनिवार(27 सितंबर) को दूबई में हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, मैंने 2007 से क्रिकेट खेलना शुरू किया है, और आज तक कभी नहीं देखा कि दो टीमों के बीच हैंडशेक न हुआ हो। मेरे अब्बू भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं, लेकिन उन्होंने भी कभी ऐसा वाकया नहीं बताया। पहले भी हालात खराब रहे हैं, लेकिन तब भी टीमें हाथ मिलाती थीं।rdquo;
Journalist, Salman we have not heard you since 14 September, Indians did not make Shakehand amp; closed the doors Salman Ali Agha I have been playing cricket Since 2007,I have never seen such an attitude from cricketers,these acts are not good for cricketAsiaCup2025 pic.twitter.com/ShaXBkov4t
mdash;(Bobi_1A) September 27, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, इतना कुछ होने के बावजूद आईसीसी ने इस मामले को संभाल लिया और अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला तय है। खास बात यह है कि एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में फैंस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है और हर किसी की नजर 28 सितंबर को दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज क्लैश पर टिकी है।
You may also like
आई लव मोहम्मद प्रदर्शन: मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं?
1October 2025 Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है कोई सुखद समाचार, इनको मिलेगा लाभ
सिर्फ ₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि, 5 साल में 1100% से अधिक का लाभ
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत