चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया। दूसरी ओर, हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही।
155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को शुरुआती झटका तब लगा जब अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर ट्रैविस हेड कुछ लय में दिखे, लेकिन (19) रन पर वह भी पवेलियन लौटे।
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेनरिक क्लासेन पर टीम की सारी उम्मीदें थीं। लेकिन, 7 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। एक छोटे से स्कोर का पीछा कर रही हैदराबाद ने 54 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज खो दिए। हालांकि, तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को इस रन चेज में बनाए रखा।
हैदराबाद को महज 90 के स्कोर पर किशन के रूप में चौथा झटका लगा। लेकिन, छठे विकेट के लिए कामिंडू मेंडिस (नाबाद 32) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की 49 रन की अविजित साझेदारी ने हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया। आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया। करन ने नौ रन बनाए।
हैदराबाद को महज 90 के स्कोर पर किशन के रूप में चौथा झटका लगा। लेकिन, छठे विकेट के लिए कामिंडू मेंडिस (नाबाद 32) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की 49 रन की अविजित साझेदारी ने हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
प्रेर्णा सिंह ने चार मूर्ति अंडरपास और शाहबेरी रोड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की
जाट: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म का डिजिटल प्रीमियर
प्लेऑफ में विल जैक्स की गैरमौजूदगी में किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत