Next Story
Newszop

विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा

Send Push
image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (9 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

कोहली ने आईपीएल में खेले गए 263 मैचों की 255 पारियों में 8509 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 749 चौके जड़े है। वह एक चौका और जड़ते ही आईपीएल में 750 चौके पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज शिखऱ धवन ने किया है, जिनके नाम आईपीएल में 768 चौके दर्ज हैं।

बता दें कि मौजूदा सीजन में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उनके बल्ले से 11 मैचों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सात पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now