ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फैसला लिया है कि अब वह के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत वापस नहीं आएंगे। आईपीएल 2025 में इस घातक तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की थी और वह अपनी टीम के अहम खिलाड़ी थे।
मिचेल स्टार्क अब पूरा फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यह फाइनल पर है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है और यह फाइनल मैच वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे जिसकी शुरुआत 11 जून को हो रही है। यह मैच लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को होगा। हालांकि, इसके बावजूद मिचेल स्टार्क अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन में भी धमाकेदार रहा है, और उन्होंने 11 मैच में 26.14 के औसत से 14 विकेट झटके हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी अनुपलब्धता से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है। फ्रेंचाइजी फाफ डु प्लेसिस की अनुपलब्धता की पुष्टि का भी इंतजार कर रही है।
बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और उनके 13 अंक है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली टीम पांचवें पायदान पर है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि अब बचे हुए तीन मैच में फ्रेंचाइजी कैसा प्रदर्शन करती है?
दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना हैदिल्ली टीम को अब अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18 मई को खेलना है। उनके लिए यह मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 मई को महत्वपूर्ण मैच खेलेगी, और फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मैच 24 मई को होगा।
टीम को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए तीन मैच में से दो में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन, इसके बावजूद पिछले कुछ मैच में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में अब उनके लिए सभी मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है।
You may also like
Maebashi Witches Episode 7: चोको की जन्मदिन पार्टी में आएगा एक अनपेक्षित मेहमान
फिर करवट बदलेगा राजस्थान का मौसम! अगले 4 दिन इन जिलों में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
भगवान ने बुढ़ापे में तीसरी लाठी छीन ली, शहीद जवान के पिता बोले- गर्व है कि बेटा देश के काम आया
राज निदिमोरु ने 99 फिल्म के निर्माण की यात्रा साझा की
ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन 18 मई 2025 को होगा लॉन्च