IPL 2025, RCB vs DC: के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में डीसी ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर, जारी सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है।
पहले तो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को सिर्फ 163 रनों पर रोका, और उसके बाद टारगेट को 17.5 ओवरों में चार विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। डीसी के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93* रनों की शानदार पारी खेली।
आरसीबी बनाम डीसी, आईपीएल 2025 के 24वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो बेंगलुरू ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर कुल 163 रन बनाए। पावरप्ले में 64 रन बनाने वाली आरसीबी ने मिडिल ऑर्डर में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की, इस वजह से टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 25 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया। वो तो अंत में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर विपराज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब दिल्ली आरसीबी से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। डीसी के लिए केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 38* रनों की उपयोगी पारी खेली।
Take us home, KL & Stubbsy🤞 pic.twitter.com/SpcbkBYt1B
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2025
You may also like
Petrol Diesel Price: जाने आज किस भाव में बिक रहा हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल, महानगरों की भी रेट आ चुकी हैं....
अमेरिका: भारतीय मूल का डॉक्टर नियंत्रित दवा के वितरण की साजिश में दोषी करार
TVS Jupiter CNG Set to Launch Soon: A Game-Changer in the Eco-Friendly Scooter Segment
Maruti Suzuki Fronx: A Budget-Friendly SUV That Delivers Up to 25 kmpl Mileage
Rajasthan Weather Update: जैसलमेर में पारा 46 डिग्री के पार, सीकर में बारिश से गर्मी से राहत; IMD का अलर्ट जारी