दक्षिण अफ्रीकी प्रकाशन रैपॉर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोपिंग बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले कगिसो रबाडा जिस पदार्थ के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, वह कोकीन था। दरअसल, इस जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक ने कथित तौर पर SA20 टूर्नामेंट से पहले कोकीन का सेवन किया था। 5 मई को यह जानकारी दी गई कि रबाडा डोपिंग बैन के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। और शनिवार, 10 मई को ही रैपोर्ट और न्यूज24 ने रिपोर्ट की कि रबाडा ने SA20 से पहले जो दवा ली थी, वह कोकीन थी।
2) RCB को लग सकता है बड़ा झटका, जोश हेजलवुड बचे हुए आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहरआईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 3 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 16 अंक के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आरसीबी टीम को बड़ा झटका लग सकता है। बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का खेलना अब मुश्किल लग रहा है। दरअसल, जोश हेजलवुड चोटिल है और उनका बचे हुए मुकाबलों में भाग लेना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी तेज गेंदबाज की चोट को लेकर काफी गंभीर है।
3) IND-W vs SL-W: ऑलराउंडर खेल की वजह से भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हराकर, ट्राई सीरीज को किया अपने नामआज यानी 11 मई, रविवार को श्रीलंका और भारत के बीच महिला ट्राई-नेशन सीरीज 2025 का फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 97 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारतीय महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
4) रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद साई सुदर्शन इंग्लैंड में कर सकते हैं टेस्ट डेब्यूटीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरा करना है, इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया। उनके इस ऐलान के बाद विराट कोहली के भी टेस्ट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं। इन सब के बीच बोर्ड के लिए सही रिप्लेसमेंट की चुनौती उभरी है। हालांकि, एक नाम की चर्चा खूब हो रही है, जो आगामी दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में से एक गुजरात टाइटन्स और तमिलनाडु के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं।
5) विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने किया गुमराह, ड्रोन हमले की बात छिपाई; मीटिंग में बनाया दबावपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था और अब से कुछ दिन में फिर से शुरू होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। हालांकि पीएसएल को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा रहे बांग्लादेश स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान में हुए हमलों का जिक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर विदेशी खिलाड़ियों से ड्रोन हमले की बात छिपाई और टूर्नामेंट कराची में खेलने पर दबाव बनाया।
6) अपने खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, IPL 2025 को लेकर प्लेयर्स को दी खुली छूटभारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि शनिवार को सीजफायर होने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार को निलंबित टी20 लीग के बाकी मैच कराने के लिए मीटिंग करेंगे। कई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि 16 मई से लीग फिर से शुरू होने वाली है। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संशय रहने वाला हैं, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों अपने-अपने घर लौट गए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने देश के खिलाड़ियों पर आईपीएल में शामिल होने या नहीं होने को लेकर दबाव नहीं बनाएगा। इसके उलट वह उनकी मदद करने के लिए तैयार है।
7) इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना, ये होंगे कप्तान; करुण नायर को मिल सकता है मौकाएक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से एक दिन पहले यानी 6 मई को भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग हुई थी, जिसमें इंडिया ए टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे। इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए प्रमुख उम्मीदवार होंगे। इंडिया ए को तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें 30 से 2 जून तक और 6 से 9 जून तक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच है और 13 से 16 जून तक भारत की मुख्य टीम से भिड़ना है।
8) प्रीति जिंटा ने IPL मैच में ‘ब्लैकआउट’ पर तोड़ी चुप्पी, इस चीज का बेहद अफसोस; कहा- मेरा बर्ताव थोड़ा…प्रीति जिंटा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को – नहीं घबराने और किसी भी तरह की भगदड़ नहीं करने के लिए धन्यवाद… मुझे खेद है कि मेरा बर्ताव थोड़ा रूखा था और मैंने सभी के साथ तस्वीरें लेने से मना कर दिया लेकिन समय की मांग सभी की सुरक्षा थी और यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी थी कि सभी सुरक्षित रहें। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद।” हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम की क्षमता लगभग 23,000 दर्शकों की है और गुरुवार को स्टेडियम खाली कराए जाने के दौरान यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।
9) रिकी पोंटिंग ने जैसे ही सुनी सीजफायर की खबर, फिर पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों को नहीं पकड़ने दी फ्लाइटपंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग स्वदेश के लिए उड़ान भरने वाले थे, तभी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू हो गया। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के पास ऑस्ट्रेलिया वापस जाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने ऐसा ना करने का फैसला किया और चिंतित यात्रियों से भरे विमान से आखिरी समय में उतर गए। इसके अलावा कुछ और खिलाड़ियों को भी उन्होंने विदेश जाने से रोका। हालांकि, तब तक साउथ अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन दुबई की फ्लाइट पकड़ चुके थे, जहां से उन्हें साउथ अफ्रीका जाना था। वे भी रास्ते में से लौटने वाले हैं।
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट