में अभी तक कई धाकड़ मैच खेले जा चुके हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शानदार मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में चार मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्होंने तीन मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि एक हारे हैं। अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को टीम जरूर जीतना चाहेगी। आगामी मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच मजेदार टक्कर भी देखने को मिलेगी। आज हम आपको ऐसे ही 3 जबरदस्त भिड़ंत के बारे में बताते हैं।
1- रोहित शर्मा बनाम भुवनेश्वर कुमारपिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा भाग नहीं ले पाए थे। वह चोटिल थे और इसी वजह से उन्हें लखनऊ के खिलाफ मैच में खेलते हुए देखा नहीं गया था। हालांकि रोहित शर्मा को आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े हमेशा ही बेहतरीन रहे हैं। आगामी मैच में रोहित का सामना घातक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से जरूर होगा। रोहित शर्मा ने आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 64 गेंद पर 85 के औसत और 132.81 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं और एक बार ही अपना विकेट खोया है। आगामी मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखी जा सकती है।
2- सूर्यकुमार यादव बनाम क्रुणाल पांड्याक्रुणाल पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से ही की थी। हालांकि धाकड़ ऑलराउंडर इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और अब आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या को आगामी मैच में अपनी छाप छोड़ते हुए जरूर देखा जाएगा। उनका सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव से जरूर होगा। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक क्रुणाल पांड्या के खिलाफ 31 गेंद पर 37 के औसत और 119.35 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं। क्रुणाल पांड्या की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ एक ही बार सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में आउट किया है।
3- विराट कोहली बनाम ट्रेंट बोल्टआईपीएल 2025 की शुरुआती दो मैच में विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि पिछले मैच में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्हें एक बार फिर से जबरदस्त फॉर्म में देखा जा सकता है।
हालांकि विराट कोहली का सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में ट्रेंट बोल्ट से जरूर होगा। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ उनकी टक्कर हमेशा ही रोमांचक रही है। विराट कोहली ने घातक तेज गेंदबाज के खिलाफ 63 गेंद पर 74 के औसत से 74 रन बनाए हैं और एक बार ही अपना विकेट खोया है। आरसीबी को अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतना है तो विराट कोहली को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।
You may also like
चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी- हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं
आज से भोपाल में पीएम फसल बीमा योजना में एआई पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन ⁃⁃
राजस्थान में फिर शर्मसार हुए रिश्ते! परिवार के बढ़ावे से बहन को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा भाई, जानिए क्या है दरिंदगी का पूरा मामला
राहुल गांधी का बिहार दौरा: बेगूसराय में करेंगे पदयात्रा, युवाओं से अपील- सफेद टीशर्ट पहनकर हों शामिल