आज यानी 5 अप्रैल को और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में शानदार मैच खेला गया था। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की मैच नहीं पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने 20 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 24* रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से घातक तेज गेंदबाज खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। सिर्फ टॉप ऑर्डर नहीं नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर ने भी काफी खराब बल्लेबाजी की जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे।
चेन्नई का टॉप ऑर्डर हुआ दिल्ली के खिलाफ फेलमेजबान की ओर से रचिन रवींद्र सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड पांच रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए थे। डेवोन कॉनवे ने भी सिर्फ 13 रन ही बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत नहीं कर पाई और यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
मेजबान की ओर से विजय शंकर ने 69* रन की पारी खेली जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 30* रन का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विपराज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।
You may also like
जेपी इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स में देरी से नाराज होमबायर्स का प्रदर्शन, एनसीएलटी में याचिका दायर कर जताई चिंता
अधिक गर्मी और तेज इंडस्ट्रियल ग्रोथ से भारत की ऊर्जा मांग मार्च में बढ़ी
गाजियाबाद की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद पाया गया काबू
BMW Z4 M40i Pure Impulse Edition Launched in India at ₹96.90 Lakh: Features, Specs, and Design
भाजपा नेता तरुण चुघ ने जिन्ना से की ममता बनर्जी की तुलना