इस बार के IPL में विराट कोहली एक अलग मूड में नजर आ रहे हैं, जहां उनको कई बार मस्ती-मजाक करते हुए देखा गया है। इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विराट का एक अलग रूप नजर आया है और इस दौरान वो एक रेसलर की कॉपी करते हुए दिखे।
हाल ही में पहली हार मिली है RCB टीम कोपंजाब और दिल्ली टीम की तरह RCB ने भी की मजबूत शुरूआत की है, जहां इस टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। जिसमें से RCB टीम को पहले दो मैचों में जीत मिली थी, वहीं हाल ही में टीम को तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था गुजरात के खिलाफ। जिसके बाद रजत पाटीदार की सेना अंक तालिक पर दूसरे स्थान पर बनी हुई है और अब टीम का अगला मैच 7 अप्रैल के दिन मुंबई से होगा।
विराट कोहली को अचानक आई John Cena की याद*RCB ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है।
*इस वीडियो में विराट कोहली जमकर मौज-मस्ती और डांस करते दिखे।
*इस दौरान एक अंगूठी पहनकर विराट ने रेसलर John Cena को किया कॉपी।
*विराट John Cena का हाथ वाला Signature Move करते हुए नजर आए।
View this post on Instagram
वहीं सोशल मीडिया पर RCB ने विराट कोहली का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोहित शर्मा को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान विराट ने कहा कि-रोहित और मैंने टीम के नेतृत्व के मसले में बहुत पास से काम किया है, इसलिए हमेशा विचारों पर चर्चा होती थी और लगभग हम दोनों उस विशेष स्थिति के मामले में एक पेज पर होते थे। अपने बयान में आगे विराट ने कहा कि- मैंने और रोहित ने इतने लंबे समय तक एक साथ खेलने के मजे लिए हैं और मैं उन सभी पलों के लिए बहुत-बहुत आभारी और बहुत खुश हूं जिन्हें दोनों ने शेयर किया।
RCB के इस वीडियो में बात की विराट ने रोहित को लेकर
View this post on Instagram
You may also like
आईआईटी कानपुर ने नीट 2025 प्रतियोगी छात्रों के लिए लांच किया मुफ़्त क्रैश कोर्स 'साथी'
वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण करा लिया जाये सीएम ग्रिड्स परियोजना का कार्य : नगर आयुक्त
सीपीडब्ल्यूडी को सुप्रीम कोर्ट के भवन के विस्तार के लिए 26 पेड़ों के ट्रांसप्लांट की अनुमति
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
Best Android Tech Deals This Week: Google Nest Cam, Razer Kishi V2, Nothing CMF Buds & More