अगली ख़बर
Newszop

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, शाहीन की हुई वापसी

Send Push
Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज 30 सितंबर, मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें इस टीम में बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है, जिन्हें पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में पाकिस्तानी टीम में नजरअंदाज किया जा रहा था।

हालांकि, शाहीन के साथ काफी लंबे समय से तेज गेंदबाजी में जोड़ीदार रहे नसीम शाह को इस टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लेकिन टीम की कमान एक बार फिर से शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। जो पिछले 1 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 अक्टूबर को लाहौर में होने वाले पहले मैच से होगी। यह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 में पाकिस्तान की शुरुआत होगी।

साथ ही इस टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं। ये खिलाड़ी आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और रोहेल नजीर हैं, जिन्हें मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम के खिलाफ खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहेल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें