गुजरात टाइंटस और राजस्थान राॅयल्स के बीच जारी का 23वां मैच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान को 58 रनों से हराकर, गुजरात ने जारी सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद गुजरात पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ टाॅप पर पहुंच गई है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में:
1. जोफ्रा आर्चर की शुरुआती गेंदबाजीराजस्थान राॅयल्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने इनफाॅर्म शुभमन गिल (2) को बोल्ड आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद आर्चर को और कोई विकेट नहीं मिला। यह मैच पहला बड़ा मोमेंट रहा।
2. साई सुदर्शन की कमाल की पारीमुकाबले में गिल का 14 रनों के टीम स्कोर पर जल्दी विकेट गंवाने के बाद, साई सुदर्शन ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और मुकाबले में 53 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की कमाल की पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया। साई सुदर्शन की राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ खेली गई ये कमाल की पारी मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रही।
3. प्रसिद्ध कृष्णा के 3 विकेटगुजरात टाइटंस से मिले 218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान राॅयल्स ड्राइवर सीट पर बैठी हुई थी। लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू सैमसन (41), शिमरन हेटमायर (52) और जोफ्रा आर्चर (4) जैसे खिलाड़ियों के बड़े विकेट निकालकर, मैच में गुजरात का पलड़ा भारी कर दिया। मुकाबले में प्रसिद्ध के तीन विकेट तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।
You may also like
यूपी में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका
आम के पेड़ की फसल बढ़ाने के लिए प्रभावी दवा
Unnao में तांत्रिक द्वारा महिला से दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार
18 अप्रैल को एक शुभ और एक अशुभ योग बनने से बदलेगी इन राशियों की किस्मत
Good Friday 2025 Quotes, Images: दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है... इन संदेशों के जरिए करें ईसा मसीह को याद!