राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। आरआर के खाते में अब 10 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। जीटी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 210 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने 15.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया।
शतक नहीं लगा पाए शुभमन गिलपहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 93 रन की साझेदारी हुई। महीश तीक्षणा ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल को जोस बटलर का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जोड़े। कप्तान गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां पचासा भी है। उन्हें भी तीक्षणा ने ही अपना शिकार बनाया।
बटलर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। उनके नाम 819* रन दर्ज हो गए हैं। इस मैच में राहुल तेवतिया नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहरुख खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारीलक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने दमादार शुरुआत की। सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की पार्टनरशिप की। सूर्यवंशी को 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया। नीतिश राणा का बल्ला नहीं चला। ऐसे में यशस्वी ने कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के साथ मिलकर राजस्थान की जीत नैया पार लगाई।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की अटूट साझेदारी की। यशस्वी ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और दो छक्के ल गाए। पराग 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के ठोके।
You may also like
10वीं पास चार दिन की ट्रेनिंग ले बना डॉक्टर! तीन साल तक मरीजों की जान से खेला,हर दिन किया 70-80 मरीजों का इलाज ⤙
उज्जैन में रिश्तेदारों द्वारा जहर पीने का चौंकाने वाला मामला
बीकानेर में प्रेमी जोड़े की शादी ने पुलिस को किया हैरान
रूस में महिला ने चार साल तक पति की ममीफाइड लाश के साथ बिताए दिन
दिल्ली में बेटे की हत्या: पिता ने शादी से पहले की खौफनाक वारदात