सैमसंग के मोबाइल फैंस के लिए बुरी खबर है. यदि आप भी कंपनी के लेटेस्ट One UI 7 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार और लंबा होगा. कंपनी की तरफ से ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy s24 One UI 7 Update की रिलीज पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. दक्षिण कोरिया में पिछले सप्ताह ही कंपनी के द्वारा एंड्रॉयड 15 बेस्ड इस नए रोलआउट की शुरुआत की थी. इसके बाद कंपनी के द्वारा 10 अप्रैल को अमेरिका में इसे जारी किया गया. सैमसंग फैंस को यह उम्मीद थी कि अन्य देशों में भी इसके रोल आउट की शुरुआत की जाएगी. सीरियस बग ने मचाया धमाल सैमसंग गैलेक्सी के One UI 7 अपडेट में यूजर की शिकायत के बाद सीरियस बग का पता चला है. बाकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी के द्वारा अन्य देशों में रोल आउट को कुछ समय के लिए रोक दिया है. कब तक नहीं मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी का s24 One UI 7 अपडेटसैमसंग के द्वारा जब दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी 24 के मॉडल के लिए One UI 7 अपडेट जारी करने के बाद बग की जानकारी मिली. इसके अन्य सभी देशों में अपडेट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी पहले इस बार को फिक्स करेगी फिर जल्द ही नए अपडेट को जारी कर सकती है. गैलेक्सी यूजर्स को आ रही समस्या यह जानकारी सामने आई है कि सबसे पहले दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को वन यूआई 7 अपडेट के बाद डिवाइस अनलॉक करने में परेशानी हुई. इस अपडेट के बाद सबसे ज्यादा परेशानी एंड्रॉइड 15-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस को अनलॉक करने में हुई. इन शिकायतों के बाद कंपनी का टेक्निकल ग्रुप इस समस्या पर फोकस कर रहा है और कुछ समय के लिए अन्य क्षेत्रों में भी अपडेट पर पॉज लगा दिया. दक्षिण कोरिया के जैसे ही अमेरिका में भी सैमसंग यूजर्स को s24 के फोन में ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि कंपनी के द्वारा चीन सहित अन्य देशों में इस अपडेट के रोल आउट पर रोक लगा दी है.
You may also like
प्रताप सिंह खाचरियावास पर ED की रेड, 2850 करोड़ PACL घोटाले से जुड़ा है मामला
शादीशुदा महिलाओं पर क्यों फिदा हो जाते हैं लड़के? जानें चौंकाने वाला राज
बलरामपुर : सात वर्षों से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, जेल दाखिल
बलरामपुर जिले के बंग समाज उपाध्यक्ष बने दिवाकर मुखर्जी
बलरामपुर : बारिश के बाद नारकीय हालत में तब्दील हुई एनएच 343, हो सकती है दुर्घटना