Next Story
Newszop

Dividend Stock: 6 महीने में 44% रिटर्न बाद Whirlpool ने डिविडेंड पर सुनाई अच्छी ख़बर, शेयर पर रखें नज़र

Send Push
नई दिल्ली: रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर बनाने वाली मशहूर कंपनी वर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले सोमवार के कारोबारी सत्र में मार्केट खुलने के बाद सुर्खियों में बना रह सकता है। दरअसल, वर्लपूल इंडिया लिमिटेड के ₹5 के डिविडेंड के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। यह खबर आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ सकती है। ध्यान रहे आगे हम इसे वर्लपूल इंडिया से संबोधित करेंगे।



शुक्रवार यानी बीते कल को Whirlpool Of India Ltd कंपनी की 64वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई थी इसी मीटिंग में 5 रुपए के डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर अप्रूवल लिया जाना था। जिस पर अप्रूवल मिल गई है।



6 महीने में 44% रिटर्नकंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में निवेशकों को 8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर का परफॉर्मेंस सपाट रहा है। पिछले 6 महीने के आधार पर देखें तो इस शेयर में करीब 44% की तेजी रिपोर्ट की गई है।



वर्लपूल इंडिया के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2449 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 899 रूपए है।



कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली वर्लपूल इंडिया कंपनी का कुल मार्केट कैप 17146 करोड़ रुपए का है। कंपनी के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल के अनुसार पिछले 5 वर्ष से इस कंपनी पर जीरो कर्ज है।



वर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर शुक्रवार 12 सितंबर को 1.62% की तेजी के साथ 1351 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now