अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे किए हैं। अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में, ट्रम्प ने अपनी अजीबो-गरीब नीतियों से पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इसी श्रृंखला में एक नई चीज़ शामिल हुई है।ट्रम्प ने अब घोषणा की है कि वह विदेशी फिल्मों पर 100% का टैरिफ़ लगाने का ऐलान कर रहे हैं।इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है, खासकर इस फैसले की वजह से पूरी दुनिया में फिर एक बवाल खड़ा हो गया है।ट्रम्प ने आरोप लगाया है कि विदेशी फिल्में अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।ट्रम्प अपने सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पहले भी कई बड़े ऐलान कर चुके हैं। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस फैसले की जानकारी दी।ट्रम्प का ऐलान आधा-अधूरा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर सिर्फ लिखा कि उन्होंने जमीसन ग्रीर को विदेशी फिल्मों पर टैक्स लगाने को कहा है।ट्रम्प और उनके प्रशासन ने अभी तक इस फैसले को विस्तार से नहीं बताया है कि टैरिफ़ किन फिल्मों पर लगेगा। क्या यह उन फिल्मों पर होगा जिनको विदेश में शूट करने पर पैसे मिलते हैं या फिर उन फिल्मों पर जिनके निवेशक विदेशी हैं?ट्रम्प ने अपने इस फैसले को बचाते हुए अपनी पुरानी राष्ट्रवादी लाइन को अपनाया है। उनका कहना है कि बीते सालों में अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री पर विदेशियों का कब्ज़ा हो गया है, जो अमेरिका के हित में नहीं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।मोशन पिक्चर अकादमी, हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म संगठन, ने अब तक इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया है।ट्रम्प के इस फैसले का असर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ने वाला है। बीते सालों में अमेरिका भारतीय फिल्मों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बना है।
You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥