अमेरिकी सरकार द्वारा Nvidia की सबसे एडवांस H20 एआई चिप्स के चीन को निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद टेक्नोलॉजी दिग्गज को करीब 5.5 अरब डॉलर का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह नुकसान इन्वेंट्री, खरीद प्रतिबद्धताओं और संबंधित रिज़र्व के कारण हुआ है.Nvidia की H20 चिप वर्तमान में चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे अत्याधुनिक एआई चिप है और कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा थी जिससे वह चीन की तेजी से बढ़ रही एआई इंडस्ट्री से जुड़ी रह सके. Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनियों जैसे Tencent, Alibaba और ByteDance ने इन चिप्स की भारी डिमांड के चलते बड़े ऑर्डर देना शुरू कर दिए थे.हालांकि H20 चिप्स उतनी तेज़ नहीं हैं जितनी Nvidia की वे चिप्स जो चीन के बाहर बेची जाती हैं, लेकिन "Inference" नामक प्रक्रिया, जिसमें AI मॉडल यूजर के सवालों के जवाब देते हैं, में यह प्रतिस्पर्धी साबित हो रही थी. Nvidia के CEO जेंसन हुआंग ने हाल ही में कहा था कि कंपनी इस उभरते सेगमेंट में वर्चस्व की स्थिति में है.लेकिन अमेरिकी सरकार का मानना है कि भले ही H20 की कम्प्यूटिंग क्षमता सीमित हो, इसकी मेमोरी और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं इसे सुपरकंप्यूटर निर्माण के लिए सक्षम बनाती हैं. अमेरिका पहले से ही 2022 से चीन को सुपरकंप्यूटर निर्माण में इस्तेमाल होने वाली चिप्स की बिक्री पर रोक लगाए हुए है.Institute for Progress, जो वॉशिंगटन डीसी स्थित एक गैर-पक्षपाती थिंक टैंक है, ने अपनी रिपोर्ट में चेताया है कि Tencent और DeepSeek जैसी कंपनियां पहले से ही इन चिप्स का उपयोग सुपरकंप्यूटर बनाने में कर रही हैं, जिससे अमेरिका के मौजूदा एक्सपोर्ट कंट्रोल का उल्लंघन हो सकता है.Nvidia ने बताया कि 9 अप्रैल को अमेरिकी सरकार ने कंपनी को सूचित किया कि H20 चिप्स को चीन भेजने के लिए लाइसेंस आवश्यक होगा और 14 अप्रैल को स्पष्ट कर दिया गया कि यह नियम अनिश्चित काल तक लागू रहेगा. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अमेरिका सरकार कितने लाइसेंस जारी करेगी, या करेगी भी या नहीं.इस खबर के चलते मंगलवार को Nvidia के शेयरों में आफ्टर-ऑवर्स ट्रेडिंग में करीब 6% की गिरावट देखी गई. कंपनी ने इस पर कोई अतिरिक्त टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और अमेरिका के वाणिज्य विभाग की तरफ से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब Nvidia ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अगले चार वर्षों में $500 अरब डॉलर तक के AI सर्वर अमेरिका में अपने पार्टनर्स जैसे TSMC की मदद से बनाएगी. यह योजना अमेरिका के स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने वाली नीति के अनुरूप है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक ☉
खाओ गाय का मांस! 13 साल तक संबंध बनाकर अशरफ ने पैदा कर लिया एक बेटा, हिंदू महिला को बोला मेरे फ्रेंड्स को भी खुश कर दो..
1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द को हमेशा के लिए मिटा देगा ☉
भीगी मूंगफली के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ☉