Next Story
Newszop

Muthoot Finance के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट; जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट

Send Push
नई दिल्ली: मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 14 अगस्त को धमाकेदार तेजी देखी जा रही है। सुबह के सत्र में मुथूट फाइनेंस का शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ रिकॉर्ड हाई लेवल 2761 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। यह धमाकेदार तेजी कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद देखी जा रही है। जिसमें Muthoot Finance Ltd का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 65 फ़ीसदी से जंप करके 1974 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1196 करोड़ रुपए के लेवल पर था।



मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज की तेजी के पीछे की दूसरे प्रमुख वजह नामी ब्रोकरेज हाउस के द्वारा बढ़ाए गए टारगेट प्राइस को भी माना जा रहा है।



मॉर्गन स्टेनलीदरअसल मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज ने मुथूट फाइनेंस के टारगेट प्राइस को बढ़ा करके 2920 रुपए कर दिया है जो पहले 2880 रुपए पर हुआ करता था जो देखा जाए तो बीते बुधवार के बंद भाव 2509 रुपए से 16 फ़ीसदी की तेजी की ओर इशारा कर रहा है। ब्रोकरेज अभी भी शेयर पर इक्वल वेट की रेटिंग को बरकरार रखे हुए हैं।



जेफरीज ब्रोकरेजजेफरीज ब्रोकरेज ने भी मुथूट फाइनेंस शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर के 2950 रुपए कर दिया है जो पहले 2660 रुपए प्रति शेयर हुआ करता था ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस बुधवार के बंद भाव से 17% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।



मोतीलाल ओसवालडोमेस्टिक ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने मुथूट फाइनेंस के शेयर पर अभी भी न्यूट्रल की रेटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है साथ ही शेयर पर 2790 रुपए का टारगेट प्राइस दे रखा है जो बुधवार के क्लोजिंग भाव से देखा जाए तो 11% अपसाइड पोटेंशियल की ओर इशारा कर रहा है।



मुथूट फाइनेंस कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट 133938 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 98048 करोड रुपए के लेवल पर था यानी एक साल के आधार पर यहां पर करीब 37 फ़ीसदी की ग्रोथ आई है।



मुथूट फाइनेंस कंपनी का गोल्ड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट 113194 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो सालाना आधार पर 40 फ़ीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है यानी 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में कंपनी का गोल्ड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट 32272 करोड़ रुपए के लेवल पर था। कंपनी के सभी सेगमेंट में इस सेगमेंट का यह एनुअल आधार पर सबसे मजबूत ग्रोथ रहा है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now