Next Story
Newszop

फ्लेक्सी कैप फंड ने जुलाई में आईटीसी और 11 अन्य स्टॉक में जमकर खरीदारी की, देखिये लार्जकैप स्टॉक लिस्ट

Send Push
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव की आशंका के बीच पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने जुलाई महीने में कुछ लार्जकैप स्टॉक में खरीदारी की. सबसे बड़े एक्टिव फंड और फ्लेक्सी कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने जुलाई महीने में आईटीसी और 11 अन्य शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.



फंड ने आईटीसी के लगभग 47.50 लाख शेयर जोड़े, जिससे जुलाई में उनके पोर्टफोलियो में कुल शेयरों की संख्या 12.21 करोड़ हो गई, जबकि जून में यह 11.74 करोड़ थी. पोर्टफोलियो में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, सिप्ला , डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, ईआईडी पैरी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ,एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज शामिल हैं.



फंड हाउस ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लगभग 65.70 लाख शेयर और उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के 31.16 लाख शेयर जोड़े. इस फ्लेक्सी कैप फंड ने आईपीसीए लैबोरेटरीज में अपनी हिस्सेदारी कम की और पोर्टफोलियो से इस शेयर के 7.45 लाख शेयर बेचे.



इस अवधि में पोर्टफोलियो में केवल एक नया स्टॉक जोड़ा गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज इस पोर्टफोलियो में नई शामिल हुई और इसके लगभग 5.91 लाख शेयर पोर्टफोलियो में जोड़े गए. इस अवधि में फंड ने किसी भी शेयर से पूरी तरह से निकासी नहीं की.



जुलाई में लगभग 15 स्टॉक में निवेश अपरिवर्तित रहा, जिसमें बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सीडीएसएल , कोल इंडिया, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमसीएक्स , स्वराज इंजन और ज़ाइडस वेलनेस शामिल हैं.



पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करती है.



फंड का निवेश उद्देश्य मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटी के एक सक्रिय रूप से मैनेज्ड पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ देना है.



50 से ज़्यादा म्यूचुअल फंड SIP ने 1 साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है. फंड हाउस की मंथली रिपोर्ट के अनुसार मुख्य पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के नज़रिए से किए गए इक्विटी निवेश शामिल हैं और निवेश करते समय जिन कारकों पर विचार किया जाता है, वे हैं प्रबंधन की गुणवत्ता, क्षेत्र और व्यवसाय की गुणवत्ता ( रिटर्न ऑन इक्विटी, लोन का उपयोग, ग्रोथ की संभावनाएं आदि) और कंपनियों का मूल्यांकन. फंड प्रबंधन टीम का प्रयास लंबी अवधि के निवेश के अवसरों की पहचान करना है.



Loving Newspoint? Download the app now