नई दिल्ली: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद से दुनिया भर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है. विशेषज्ञ और अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की संभावना के साथ ग्लोबल इकॉनोमी में भी मंदी की आशंका जताई है. जो भारत सहित पूरी दुनिया के लिए एक बुरा संकेत है. भारत के नजरिए से बात कर तो अमेरिका में मंदी की आशंका भारत के आईटी सेक्टर (IT Sector) के लिए सबसे बुरी खबर होगी. अमेरिका के बाजार में बड़ा बिजनेस एक्स्पोज़र रखने वाली आईटी कंपनियों को अमेरिकी टेक कंपनियों से काम के बदले अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होता है. मंदी और रेसिप्रोकल टैरिफ टेंशन के चलते इस रेवेन्यू पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारतीय आईटी कंपनियों पर जेफरीज की चेतावनीइस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने भी भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों को लेकर के एक नई चेतावनी जारी कर दी है ब्रोकरेज जेफरीज के अनुसार बढ़ती हुई अनिश्चितता और खराब होते बिजनेस आउटलुक (विशेषकर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद से) की वजह से फाइनेंशियल ईयर 2026 तक आईटी सेक्टर की डिमांड नाकारात्मक तौर पर प्रभावित होते हुए दिखाई दे रही हैं.ब्रोकरेज जेफरीज का मानना है कि जब तक अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ के आउटलुक में कोई सार्थक इंप्रूवमेंट नजर नहीं आता तब तक भारत के आईटी स्टॉक्स की वैल्यू में दोबारा री–रेटिंग आने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है. ब्रोकरेज जेफरीज ने भारतीय आईटी कंपनियों की EPS अनुमान में 2% से 14% तक की कटौती किया है. अर्निंग सीजन से पहले कई आईटी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस घटायाब्रोकरेज जेफरीज ने आईटी सेक्टर में बढ़ रही अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए के कई सारे आईटी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती किया है. जो अर्निंग सीजन से पहले आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए एक बुरी खबर है. आगामी 10 अप्रैल से आईटी सेक्टर की कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट पेश करना शुरू कर देंगी. जिसमें सबसे पहले टीसीएस कंपनी है जो 10 अप्रैल से अपना रिजल्ट जारी करेगी. इंफोसिस शेयरजेफरीज ब्रोकरेज ने इंफोसिस शेयर पर 1700 रुपए का नया टारगेट प्राइस दिया है पुराना टारगेट प्राइस 1835 रुपए का था. अर्थात टारगेट प्राइस में 7 फ़ीसदी की कटौती की गई है. इंफोसिस पर ब्रोकरेज का खरीदारी रेटिंग बरकरार है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयरब्रोकरेज जेफरीज ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर पर 1520 रुपए का नया टारगेट प्राइस सेट किया है इस शेयर पर पहले 1900 का टारगेट प्राइस सेट किया गया था. अर्थात टारगेट प्राइस में 20% की कटौती की गई है. शेयर पर ब्रोकरेज में होल्ड रेटिंग दी है टीसीएस शेयरटाटा ग्रुप की टीसीएस कंपनी के शेयर पर जेफरीज ब्रोकरेज ने 3300 रुपए का नया टारगेट प्राइस दिया गया है यह टारगेट प्राइस पहले 4530 रुपए का हुआ करता था अर्थात टारगेट प्राइस में 27 फ़ीसदी की कटौती की गई है. ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर Hold की रेटिंग दी गई है विप्रो शेयरविप्रो शेयर पर ब्रोकरेज जेफरीज ने 210 रुपए का नया टारगेट प्राइस सेट किया है जो पहले 310 रुपए का टारगेट प्राइस हुआ करता था अर्थात टारगेट प्राइस में 32 फ़ीसदी की कटौती की गई है. ब्रोकरेज में विप्रो शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. टेक महिंद्रा शेयरमहिंद्रा ग्रुप की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा शेयर पर जेफरीज ने 1140 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो पहले 1510 रुपए का टारगेट प्राइस हुआ करता था कुल मिलाकर के टारगेट प्राइस में 25 फ़ीसदी की कटौती की गई है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
वित्त वर्ष 2025 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 61 लाख यूनिट से पार
सशक्त समाज : मुद्रा लोन ने बदली जिंदगी, पति-पत्नी दे रहे आत्मनिर्भरता का संदेश
New Tesla Model Y Spotted Testing in India Alongside Previous-Gen Model
Ride Smart with Bajaj Chetak Electric Scooter – Say Goodbye to Fuel Worries
किरायेदारों से संपत्ति पर कब्जे से बचना है जरूरी, जानिए 'एडवर्स पजेशन' कानून और इससे बचाव के उपाय