मुंबई और आसपास के लोगों के लिए रेलवे द्वारा खुशखबरी। छठ पूजा के चलते भारतीय रेलवे ने 24 अक्टूबर से मुंबई और आसपास के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य यह है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में छठ पूजा के फेस्टिवल पर यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। रेलवे ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इन ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
कौन-कौन सी हैं स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01079 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल 24 अक्टूबर को सीएसएमटी से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा, 01179 एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल एलटीटी से सुबह 8.20 बजे चलेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल शामिल हैं।
छठ पर्व के अवसर पर बिहार और यूपी के लिए कई और ट्रेनें भी चलेंगी। 01143 एलटीटी-दानापुर स्पेशल, 01123 एलटीटी-मऊ स्पेशल, 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी स्पेशल और 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल जैसी ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन ट्रेनों के मार्ग में प्रमुख शहरों के अलावा कई छोटे स्टेशन भी शामिल हैं।
साथ ही, पनवेल से 16.40 बजे चलने वाली 01159 पनवेल-चिपलून अनारक्षित विशेष ट्रेन और पुणे से चलने वाली 01405 पुणे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन भी अपने-अपने रूट पर यात्रियों को सेवा देंगी।
ध्यान देने वाली बातें : अपनी यात्रा की योजना समय से बनाएं और टिकट की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करके ही सफर करें। इस बार छठ पूजा पर मुंबई और आसपास से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने काफी तैयारी की है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकें।
कौन-कौन सी हैं स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01079 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल 24 अक्टूबर को सीएसएमटी से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा, 01179 एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल एलटीटी से सुबह 8.20 बजे चलेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल शामिल हैं।
छठ पर्व के अवसर पर बिहार और यूपी के लिए कई और ट्रेनें भी चलेंगी। 01143 एलटीटी-दानापुर स्पेशल, 01123 एलटीटी-मऊ स्पेशल, 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी स्पेशल और 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल जैसी ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन ट्रेनों के मार्ग में प्रमुख शहरों के अलावा कई छोटे स्टेशन भी शामिल हैं।
साथ ही, पनवेल से 16.40 बजे चलने वाली 01159 पनवेल-चिपलून अनारक्षित विशेष ट्रेन और पुणे से चलने वाली 01405 पुणे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन भी अपने-अपने रूट पर यात्रियों को सेवा देंगी।
ध्यान देने वाली बातें : अपनी यात्रा की योजना समय से बनाएं और टिकट की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करके ही सफर करें। इस बार छठ पूजा पर मुंबई और आसपास से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने काफी तैयारी की है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकें।
You may also like

'मैन ऑफ स्टील : सरदार' का टीजर रिलीज, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक –

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, परिजनों के गंभीर आरोप, एडमिशन इंचार्ज गिरफ्तार

Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का` पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर

वोडाफोन आइडिया के शेयर एक सप्ताह में 10% तक बढ़े, प्राइस और कितना ऊपर जा सकते हैं? एक्सपर्ट ने बताए पेनी स्टॉक के लेवल

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा स्टार प्रचारक




