शेयर मार्केट में पिछले कुछ माह से लगातार उठापटक का दौर जारी है. इस दौरान इंडेक्स मूवमेंट में हम जुलाई माह की शुरुआत से बड़ा उतार चढ़ाव देख चुके हैं. निफ्टी जुलाई 2025 की शुरुआत से अब तक 1000 अंकों से अधिक गिर चुका है, लेकिन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसा स्टॉक है, जिसमें गिरावट नहीं आई , बल्कि हर गिरावट पर खरीदारी आई.
Sbi Life Insurance Company Ltd के शेयर गुरुवार को पॉज़िटिव टैरिटिरी में 1860 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. निफ्टी 50 इंडेक्स की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में लगातार खरीदारी हुई है, इसका अनुमान हम इसके प्राइस टू अर्निंग रेशो से लगा सकते हैं, जो 75 के आसपास है. यह पीई रेशो इंश्योरेंस सेक्टर के पीई रेशो से अधिक है. पीई रेशि का अर्थ है कि निवेशक उस स्टॉक में एक रुपया कमाने के लिए कितने रुपए निवेश करने के लिए तैयार हैं.
स्टॉक में ब्रेकआउट की संभावनाएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक हायर हाई, हायर लो पैटर्न बनाकर ऊपर आया है. पिछले एक माह से स्टॉक ने ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन दिखाया है और इतनी अधिक अवधि के कंसोलिडेशन का रिज़ल्ट अक्सर अपसाइड ब्रेकआउट होता है. एसबीआई लाइफ में भी अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है.
Sbi Life Insurance के चार्ट पर डेली आरएसआई 60 पर बना हुआ है, जो हेल्दी है और दर्शाता है कि स्टॉक में आगे जाने की क्षमता है. स्टॉक ने निचली ट्रेंड लाइन को लगातार रेस्पेक्ट किया है और अब वह रेंज के ऊपरी बैंड पर है, जहां से एक बुलिश कैंडल इसे नई दिशा दे सकता है.
एसबीआई लाइफ के शेयर प्राइस अगर1870 रुपए के लेवल से ऊपर क्लोज़ करते हैं तो फिर इसमें तेज़ अपमूव आ सकती है, जो ऊपरी लेवल के स्टॉप लॉस काटने के साथ साथ फ्रेश एंट्री भी करवा सकती है. इस स्थिति में स्टॉक 1930 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
जब तक एसबीआई लाइफ के शेयर प्राइस 1810 रुपए के ऊपर बने हुए हैं, यह स्टॉक बुलिश बना रहेगा. इस लेवल के नीचे स्टॉप लॉस प्लेस किया जा सकता है. इंश्योरेंस सेक्टर के इस स्टॉक में 1:2 रिस्क रिवॉर्ड रेशो के साथ अपसाइड ट्रेड बन रहा है.
Sbi Life Insurance Company Ltd के शेयर गुरुवार को पॉज़िटिव टैरिटिरी में 1860 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. निफ्टी 50 इंडेक्स की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में लगातार खरीदारी हुई है, इसका अनुमान हम इसके प्राइस टू अर्निंग रेशो से लगा सकते हैं, जो 75 के आसपास है. यह पीई रेशो इंश्योरेंस सेक्टर के पीई रेशो से अधिक है. पीई रेशि का अर्थ है कि निवेशक उस स्टॉक में एक रुपया कमाने के लिए कितने रुपए निवेश करने के लिए तैयार हैं.
स्टॉक में ब्रेकआउट की संभावनाएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक हायर हाई, हायर लो पैटर्न बनाकर ऊपर आया है. पिछले एक माह से स्टॉक ने ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन दिखाया है और इतनी अधिक अवधि के कंसोलिडेशन का रिज़ल्ट अक्सर अपसाइड ब्रेकआउट होता है. एसबीआई लाइफ में भी अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है.
Sbi Life Insurance के चार्ट पर डेली आरएसआई 60 पर बना हुआ है, जो हेल्दी है और दर्शाता है कि स्टॉक में आगे जाने की क्षमता है. स्टॉक ने निचली ट्रेंड लाइन को लगातार रेस्पेक्ट किया है और अब वह रेंज के ऊपरी बैंड पर है, जहां से एक बुलिश कैंडल इसे नई दिशा दे सकता है.
एसबीआई लाइफ के शेयर प्राइस अगर1870 रुपए के लेवल से ऊपर क्लोज़ करते हैं तो फिर इसमें तेज़ अपमूव आ सकती है, जो ऊपरी लेवल के स्टॉप लॉस काटने के साथ साथ फ्रेश एंट्री भी करवा सकती है. इस स्थिति में स्टॉक 1930 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
जब तक एसबीआई लाइफ के शेयर प्राइस 1810 रुपए के ऊपर बने हुए हैं, यह स्टॉक बुलिश बना रहेगा. इस लेवल के नीचे स्टॉप लॉस प्लेस किया जा सकता है. इंश्योरेंस सेक्टर के इस स्टॉक में 1:2 रिस्क रिवॉर्ड रेशो के साथ अपसाइड ट्रेड बन रहा है.
You may also like
राजस्थान: जालोर की सुनीता ने रचा जॉर्जिया में इतिहास, इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
इतिहास: 83 साल पहले शुरू हुआ था 'भारत छोड़ो आंदोलन', टूटने लगी थीं गुलामी की जंजीरें
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव से की मुलाकात, आपदा राहत बचाव पर चर्चा
राजस्थान: होटल में पार्टी, पत्नी के प्रेमी ने रचा खौफनाक कांड, साजिश रच ऐसे उतरवाया मौत के घाट
बलरामपुर में विकास की खुली पोल! खराब सड़क के चलते गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से पहुंचाया अस्पताल