शेयर मार्केट में सोमवार को तेज़ी का एक और तूफान देखने को मिला, जिससे निफ्टी ने 24000 का लेवल बाज़ार खुलते ही तोड़ दिया और दोपहर तक निफ्टी 24,189 के डे हाई लेवल तक पहुंच गया. बाज़ार की इस तेज़ी में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक जैसे लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक ने बड़ी भूमिका निभाई. निफ्टी के साथ साथ सेंसेक्स में भी तूफानी तेज़ी रही और वह 1100 अंकों की तेज़ी में रहा.इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख रुपए बढ़ गया.टैरिफ झटकों की मार से अभी भी उबर रहे बाजार में बैंकिंग सेक्टर ने शानदार वापसी की है. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने सोमवार को अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहली बार 55,000 अंक को पार कर गया, जिसमें निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शानदार चौथी तिमाही के नतीजों का योगदान रहा.इस तेजी की अगुआई एचडीएफसी बैंक ने की, जो करीब 2% बढ़कर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1,950.70 रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक भी पीछे नहीं रहा, जो करीब 1% बढ़कर 1,436.00 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक पर बिलिश यू दिया है. इन बैकिंग स्टॉक की अर्निंग्स में बेहतर प्रदर्शन एक लॉन्चपैड के रूप में काम कर रहा है.नोमुरा ने कहा कि यह वित्तीय क्षेत्र के लिए सबसे ज़्यादा सकारात्मक बना हुआ है, क्योंकि इसमें अपेक्षाकृत कम अर्निंग रिस्क और आकर्षक मूल्यांकन है. ब्रोकरेज ने उल्लेख किया कि RBI ने 2025 में नीतिगत दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है और वर्ष के अंत तक 100 आधार अंकों की और कटौती की उम्मीद है, मौद्रिक नीति स्पष्ट रूप से आसान मोड में है.निफ्टी ने भी अपने पिछले सभी रजिसटेंस लेवल तोड़ दिये और 24200 के लेवल के करीब आ गया. निफ्टी ने पिछले सप्ताह से ही कमाल की तेज़ी दिखाई है. लगातार शूट अप होते इंडेक्स को देखकर निवेशकों का विश्वास बढ़ गया है, जिसे टैरिफ में राहत और आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ साथ बेहतर कॉर्पोरेट अर्निंग्स का साथ मिला है.बाज़ार की इस तेज़ी में एफआईआई की लगातार खरीदारी का बड़ा योगदान है. पिछले सप्ताह एफआईआई नेट बायर्स हैं और लग रहा है कि सोमवार को भी वे खरीद रहे हैं. निफ्टी में तेज़ी से मल्टीपल सपोर्ट लेवल क्रिएट हुए हैं. अब निफ्टी ऑफिशयली अपट्रेंड में है, क्योंकि अब निफ्टी का प्राइस 200 सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर है.
You may also like
बस्तर जिले के ग्राम पंचायतों में होगा 23 अप्रैल से जन चौपाल
पोप फ्रांसिस ने विभिन्न धर्मों के बीच सेतु निर्माण का किया प्रयास : बीएपीएस प्रमुख महंत स्वामी महाराज
'केंद्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही सरकार', कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- 'कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता'
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ι