नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले के लिए आ गई एक खुशखबरी, अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. अब आप उबर ऐप से भी दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. जी हां, टैक्सी और राइड देने वाली कंपनी उबर ने अपने ऐप पर ये नई सुविधा शुरू कर दी है. अब उबर ऐप से आप मेट्रो की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं, क्यूआर कोड वाला टिकट खरीद सकते हैं, मेट्रो कहां है और कब आएगी, इसकी जानकारी भी पा सकते हैं. ये सुविधा दिल्ली से शुरू हुई है और 2025 तक भारत के 3 और शहरों में आने वाली है.ये सब ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) नाम के सरकारी प्लेटफॉर्म के ज़रिए हो रहा है। इससे डिजिटल सेवाएं ज्यादा आसान और सस्ती हो जाएंगी.ONDC के अधिकारी विभोर जैन ने कहा कि उबर के जुड़ने से आम लोगों को डिजिटल टिकटिंग और सफर की बेहतर सुविधा मिलेगी.उबर ने ये भी बताया है कि वो जल्द ही बिज़नेस वालों के लिए B2B लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करने वाला है. मतलब ये कि अब कंपनियाँ उबर से सामान की डिलीवरी करवा सकेंगी, बिना अपने गाड़ियों के.ये फैसला 2024 में तब लिया गया था, जब उबर के CEO भारत आए थे और ONDC के साथ मिलकर काम करने का वादा किया था.
You may also like
जवान लड़की या बूढ़ी महिला! पहली नजर में क्या दिखा? जवाब बताएगी आप लाइफ में Practical हैं या Manipulative
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल, RR ने कहा-स्कूल में फ्लेक्स लेवल...
राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर की कार्यशैली की की तारीफ
Mission: Impossible - The Final Reckoning ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखा दबदबा