Next Story
Newszop

पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाकिस्तान का X अकाउंट ब्लॉक, अटारी बॉर्डर सील, पाक नागरिकों को 1 मई तक का अल्टीमेटम

Send Push
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X अकाउंट ब्लॉक कर दिया, ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया है. रिपोर्टस के अनुसार, पहलगाम हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. X अकाउंट ब्लॉकपहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का फैसला लिया गया. https://x.com/GovtofPakistan अकाउंट अब भारत में ब्‍लॉक हो चुका है. पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट भी भारत में ब्लॉक पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में अब नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे. हालांकि अन्य देशों में यह अकाउंट एक्टिव दिखेगा. जानकारी के अनुसार, ए्क्स के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. अब भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है. IT मंत्रालय के ऑर्डर पर ये एक्शन लिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से स्वदेश लौटने का निर्देशभारत ने दोनों देशों के बीच स्थलीय मार्ग अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) को रोक दिया है. इसके साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई 2025 तक आईसीपी के माध्यम से स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है. इस दिन के बाद दोनों देशों के बीच सभी स्थलीय यात्रा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हो जाएंगी. बताते चले कि सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और इस योजना के तहत जारी सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा भारत सरकार ने रक्षा बलों को खुली छूट दे दी है ताकि किसी भी तरह के हमले का जवाब दिया जा सके.
Loving Newspoint? Download the app now