टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. एलन मस्क ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि वह इस साल के आखिरी तक भारत दौरे पर आएंगे. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस बारे में कई बातें कहीं. उन्होंने लिखा कि "मैंने एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल वाशिंगटन डीसी में हमारी मुलाकात के दौरान हम जिन विषयों पर चर्चा कर चुके थे, वे भी शामिल हैं." एलन मस्क की मां ने किया पीएम मोदी को ट्वीटपीएम मोदी के ट्वीट करने के बाद एलन मस्क की मां मेय मस्क ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब दिया. हालांकि, अपने पोस्ट में मेय मस्क ने कुछ लिखा नहीं लेकिन उन्होंने दो इमोजी के साथ पीएम को जवाब दिया. उन्होंने एक इमोजी तिरंगे की इस्तेमाल की, तो दूसरी इमोजी खुश होते हुए चेहरे की थी. मेय मस्क द्वारा ट्वीट की गई ये इमोजी भारत के प्रति उनके प्यार को दर्शाती हैं. मॉडलिंग करती है मेय मस्कमेय मस्क की उम्र 70 साल है और वह पेशे से एक मॉडल हैं. 70 साल की उम्र में भी मेय मस्क काफी सुंदर नजर आती है और वह अभी तक मॉडलिंग करती है. वह देश-विदेश में मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लेक्चर भी देती हैं. मेय मस्त ने 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. फैशन इंडस्ट्री में मेय मस्क की काफी मांग है. मेय मस्क का उनके पति और एलन मस्क के पिता एरोल के साथ तलाक हो चुका है.
You may also like
आईपीएल 2025 : पहली ही गेंद पर छक्का मारकर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खास बनाया अपना डेब्यू
Instagram Launches 'Blend' Feature for Shared Reels Experience Globally
वेव्स 2025 में शामिल होंगे फिल्म निर्माता-एक्टर्स, अमिताभ बच्चन ने पूछा- आप आ रहे हैं न?
मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानिए किस बात का होता है भय। ∘∘
भूखे मर जाना लेकिन शनिवार को गलती से भी न खाएं ये चीजें, वरना रुठ जाएंगे शनिदेव, झेलनी पड़ सकती हैं ढेरों परेशानियां। ∘∘