बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से संबंधित चार्जशीट में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश के लिए धन के स्रोत का खुलासा किया है।
चार्जशीट में बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें सबसे अधिक फंडिंग महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हुई।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से फंडिंग
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जो मनी ट्रेल सामने आया है, उसके अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े व्यक्तियों ने अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर के निर्देश पर कर्नाटक बैंक में खोले गए खातों में पैसे जमा किए।
चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि गुजरात के आणंद में सलमान वोहरा के नाम से खोले गए कर्नाटक बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी शुभम लोनकर को सौंपी गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का स्लीपर सेल गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में विभिन्न सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) का उपयोग करके पैसे भेज रहा था।
देश के विभिन्न हिस्सों से जुटाए गए पैसे
एक अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी गई सुपारी की राशि का लगभग 60 से 70 प्रतिशत फंडिंग इन्हीं दो राज्यों से हुई थी। सूत्रों के अनुसार, सुपारी के कुल 17 लाख रुपये की फंडिंग देश के विभिन्न हिस्सों से की गई है, जबकि विदेश से फंडिंग के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में कुछ पैसे हवाला के माध्यम से भी आरोपियों तक पहुंचे थे। क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक बैंक खातों के जरिए महाराष्ट्र से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल का पता लगा लिया है, लेकिन यूपी से हुई फंडिंग की कड़ियों को अभी तक नहीं जोड़ा जा सका है।
You may also like
WATCH: यूट्यूब शो पर पैनलिस्ट ने जैसे ही लिया धोनी का नाम, अश्विन ने तुरंत करा दिया चुप
भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले : मायावती
Akshay Kumar's 'Kesari Chapter-2' Opens to Slow Start at Box Office
Kajal Aggarwal ने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर साझा की भावुक पोस्ट
Daytime Heat, Nighttime Chill: Jharkhand Sees Unusual April Weather Pattern