बिहार के आरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने किन्नर से विवाह कर लिया। इस घटना से नाराज पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जब पति को पत्नी की बिगड़ती हालत का पता चला, तो उन्होंने उसे तुरंत आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव की है। आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला रानी देवी, मधु शाह की 28 वर्षीय पत्नी हैं, जो चार महीने की गर्भवती हैं।
रानी देवी ने बताया कि उनका मायका घोपत पुर है और उनकी शादी 2020 में मधु शाह से हुई थी, जो पटना में बस चलाते हैं। शादी के कुछ समय बाद, मधु ने पटना में एक किन्नर से विवाह कर लिया और घर आने-जाने में कमी कर दी। इसके बाद उन्होंने घर का खर्च भी देना बंद कर दिया। जब रानी ने अपने पति को गांव बुलाया, तो उन्होंने कहा कि उनके पास समय नहीं है, जिससे वह काफी परेशान हो गईं।
रानी ने आगे कहा कि दो दिन पहले जब पति गांव आए, तो उन्होंने घर के खर्च के लिए पैसे मांगे, जिस पर मधु ने उनके साथ मारपीट की और कहा कि उन्हें रानी से कोई मतलब नहीं है। इस पर रानी ने कहा कि ठीक है, जहर लाकर दे दीजिए, मैं खा लूंगी। इसके बाद मधु ने जहर लाकर दिया और रानी ने उसे पी लिया। रानी ने बताया कि उनके गर्भ में चार महीने का बच्चा भी है। मधु ने कहा कि उन्होंने पहले एक एक्सीडेंट में किन्नर से मदद ली थी और बाद में उससे शादी कर ली।
You may also like
कही से भी मिल जाये ये बीज तो तुरंत घर ले आये, आयुर्वेद में क्यों कहते है इसे कलयुग में धरती की संजिवनी; अभी जानिए ˠ
Cyber attacks on India: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने पर हैकर्स ने बढ़ाईं साइबर घुसपैठ की कोशिशें
मार्केट आउटलुक: भारत-पाक तनाव, महंगाई और आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
OnePlus 13 : की नई कीमत व AI फीचर्स जानकर रहे जायेंगे हैरान
सीज फायर उल्लंघन की खबर सुन आहत दीपिका कक्कड़ ने पुराने दिनों को किया याद