सीमैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Image Credit source: getty images
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2026 का आयोजन नवंबर में होगा। इसी बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैट और सीमैट दोनों परीक्षाएं मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए आवश्यक हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों परीक्षाओं के बीच क्या भिन्नताएँ हैं।
कैट और सीमैट दोनों ही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं हैं, जिनमें हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं। ये परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित की जाती हैं और देशभर में विभिन्न केंद्रों पर होती हैं।
कैट और सीमैट का आयोजनकैट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंध संस्थान द्वारा किया जाता है। इस बार CAT एग्जाम का आयोजन IIM कोझिकोड द्वारा किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन IIM द्वारा रोटेशन के आधार पर होता है। यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी।
वहीं, सीमैट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है। CMAT 2026 की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। छात्र 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कैट और सीमैट से एडमिशन प्रक्रियाकैट परीक्षा के माध्यम से आईआईएम और आईआईटी के MBA कोर्स में दाखिला मिलता है। इसके अलावा, FMS दिल्ली, MDI गुड़गांव, SPJIMR मुंबई और अन्य प्रमुख प्राइवेट मैनेजमेंट संस्थान भी कैट स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं।
सीमैट स्कोर के जरिए एआईसीटीई-अप्रूव्ड कॉलेजों जैसे जेबीआईएमएस मुंबई, केजे सोमैया, सिमश्री, ग्रेट लेक्स, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी आदि में MBA प्रोग्राम में दाखिला मिलता है।
अन्य प्रवेश परीक्षाएंकैट और सीमैट के अलावा, MAT, XAT, IIFT, SNAP जैसी परीक्षाओं के माध्यम से भी MBA में दाखिला मिलता है। विभिन्न मैनेजमेंट संस्थान अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं और कुछ अपने खुद के टेस्ट भी आयोजित करते हैं। दाखिला परीक्षा में प्राप्त अंकों और रैंक के आधार पर काउंसलिंग के जरिए होता है।
ये भी पढ़ें – CMAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
You may also like
Gold Rate Today: अमेरिका जैसे अमीर देश में भी हांफने लगे लोग, 100 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Diabetes remedy: शुगर से सूखा कांटा हो गया शरीर? 100 रुपये में आएगी 10 गुना ताकत, डायबिटीज हमेशा कंट्रोल
मुहूर्त ट्रेडिंग : संवत 2082 के पहले दिन हरे निशान में बंद शेयर बाजार, मेटल और फर्मा में हुई खरीदारी
छत्रपति संभाजीनगर में दीपावली के दिन किसानों का आंदोलन, कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच जल्द होगा महत्वपूर्ण समझौता- ख्वाजा आसिफ