पैसे के लालच में कभी-कभार इंसान ऐसा कुछ बैठता है कि उसकी पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो जाती है. उत्तर प्रदेश मेरठ में रहने वाले 34 साल के इम्तियाज का सपना था कि वो बड़ा क्रिकेटर बने. वो क्रिकेटर तो बना मगर उसे एक दिन ऐसी इंजरी हुई कि आगे क्रिकेट खेल न पाया. फिर उसने जुर्म की वो राह पकड़ी, जिसके चलते अब वो सलाखों के पीछे है. इम्तियाज पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
आरोप है कि इम्तियाज आते-जाते लोगों पर अपनी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता था. फिर पुलिस का डर बैठा कर उन्हें लूट लिया करता था. हाल ही में मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में भी इम्तियाज ने एक व्यक्ति को रोक कर बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और धोखे से हाथ का कड़ा लेकर भाग गया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इम्तियाज ने कई राज उगले.
क्रिकेटर को ले डूबी प्रधानी
पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की. इम्तियाज ने बताया- मैं कानपुर से अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सलेक्ट हो गया था, लेकिन चोट लगने के कारण क्रिकेट नहीं खेल पाया. इसके बाद उसने गांव का प्रधान बनने की ठान ली. चुनाव के लिए कर्ज लिया, मगर वो भी हार गया. ऐसे मैं लोगों का कर्जदार बन गया. इम्तियाज पर इतना कर्ज चढ़ गया कि उसने आते-जाते लोगो के साथ लूट करनी शुरू कर दी और अपराधी बन गया.
आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे
पुलिस ने बताया- इम्तियाज अपनी बहन और परिवार के अन्य लोगों के साथ छेड़छाड़नी का आरोप लगाते हुए लोगों को डराता था. फिर उसने कीमती सामान लूटकर भाग जाता था. इम्तियाज पहले भी जेल जा चुका है. इम्तियाज पर मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद के थानों में आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हैजा के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई, बताया तेज कार्रवाई की है जरूरत
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख`
Rajnath Singh At Defense Summit : भारत किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता, लेकिन…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टैरिफ विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप को दे दिया जवाब
Video: 'पति से पहले ससुर और देवर के साथ मनानी पड़ती है सुहागरात', युवती ने की टिप्पणी, फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे होश
15 लाख तक पहुंची भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच टिकट की कीमत ? इस दिन से शुरू होगी औपचारिक बिक्री