पुरुषों के चेहरे पर लंबी लंबी मुछ और दाढ़ी उग आए तो वह और भी ज्यादा हैन्डसम लगते हैं। वहीं महिलाओं के चेहरे पर हल्की सी मुछ भी आ जाए तो उनकी सुंदरता में दाग लग जाता है। बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं। इनसे उनका चेहरे काला और अजीब लगता है। ऐसे में अपने फेस को क्लीन करने के लिए महिलाएं वैक्स और थ्रेडिंग का सहारा लेती है।

अब थ्रेडिंग से बाल हटाने में दिक्कत ये है कि इससे बहुत दर्द होता है। वहीं चेहरे पर वैक्सिंग करवा लो तो वह लटक जाता है। इस स्थिति में चेहरे से बाल हटाने का सबसे बढ़िया उपाय कटोरी वैक्स होता है। इसकी सहायता से आप सेफ तरीके से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
ऐसे बनाए कटोरी वैक्स
घर पर कटोरी वैक्स बनाने के लिए एक बर्तन में 5 चम्मच शक्कर, आधा चम्मच नींबू का रस, 3 3 चम्मच शहद और 4 चम्मच पानी लें। अब इन सभी चीजों को धीमी आंच पर गर्म करें। जब तक चीनी पिघल न जाए तब तक चम्मच चलाते रहें। इसके बाद चीनी और बाकी मिश्रण अच्छे से मिक्स कर लें।
ऐसे लगाए कटोरी वैक्स
जब भी चेहरे पर वैक्स लगाना हो तो पहले कटोरी वैक्स को सामान्य तापमान पर गर्म कर लें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद फेस पर टेल्कम पाउडर लगाएं। अब अपर लिप पर कटोरी वैक्स अप्लाइ करें। यदि आपके चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी बाल है तो वहां भी इस वैक्स को लगा सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रहे कि आप वैक्स की लेयर मोटी रखें। दरअसल इस वैक्स को बाद में खींचने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना होगा। इसलिए वैक्स लेयर मोटी रखना जरूरी है।

वैक्स को हाथों से लगाते समय उसे हल्के हाथों से थपथपाएं। अब इसे कुछ सेकंड के लिए ऐसा ही रहने दें और फिर हाथ से ही खींच लें। चेहरे पर वैक्स हमेशा थोड़ी थोड़ी मात्रा में लगाएं। धीरे धीरे कर सभी हिस्से कवर करें। एक बार में एक ही हिस्सा करें। वैक्स निकालने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना न भूलें।
कटोरी वैक्स के लाभ

कटोरी वैक्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद बहुत समय तक बाल नहीं आते हैं। ये चेहरे की हेयर ग्रोथ कम करने का काम भी करता है। इसे करने के बाद फेस की टैनिंग भी कम हो जाती है। वहीं चेहरे पर ब्लैकहेड्स भी नहीं दिखते हैं।
You may also like
निदेशक अर्थ एवं संख्या निदेशक ने सुनी ग्रामीणाें की समस्याएं
अगर आप भी हैं दुबले पतले तो दूध में मिलाकर पिएं ये चीज. दूर हो जाएगा दुबलापन ⤙
एनआईईएलआईटी ने डिजिटल इंडिया मिशन को बूस्ट करने के लिए 8 संस्थाओं के साथ किया करार
मानुषी छिल्लर ने बताया कैसे मिलता है उन्हें 'सुकून'
पाकिस्तान की साजिश के तहत हुई पहलगाम आतंकी घटना, एनआईए कर रही जांच : पूर्व महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी