Next Story
Newszop

आप भी आसानी पा सकते है मक्खन जैसी कोमल त्वचा. घर की रसोई में छिपा है सदियों पुराना नुस्खा ⁃⁃

Send Push

सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या अगर सभी सामने आती है तो वह है रूखी और बेजान त्वचा. ये रूखी त्वचा अमूमन हम सभी को ही परेशान करती है. ये परेशानी तो पुराने ज़माने के लोगों को भी होती होगी, लेकिन उस समय तो किसी तरह के क्रीम और लोशन मौजूद नहीं होते थे. सवाल ये है कि उस वक़्त फिर लोग किस तरह अपनी स्किन का ख्याल रखते थे.

इसका सबसे आसान जवाब हो सकता है. हर घर में मिलने वाली मलाई और देसी घी. ये दोनों ही चीज़े स्किन को आसानी से और बेहतर तरीके से हाइड्रेट रखती थी. घी अमूमन आज हर कोई अपनी स्किन पर नहीं लगा सकता, क्योंकि घी कि खुश्बू काफी अलग होती है और बाज़ार में आज शुद्ध घी मिलता भी नहीं है.

इन दोनों के बजाए आप अपनी स्किन पर रोज़ाना दूध में निकलने वाली ताज़ा मलाई लगा सकते है. इससे आप अपनी स्किन को प्राकृतिक तरीके से सॉफ्ट रख सकते है. हम आपको मलाई को इस्तेमाल करने के कई और तरीके बताने जा रहे है. जिससे आप अपनी स्किन को हमेशा तरोताज़ा रख सकते है.

image

आप अपनी स्किन पर मलाई को सीधे ही लगा सकते हैं. यदि आपको मलाई की खुश्बू अगर कुछ ख़ास न लगे तो आप मलाई के साथ चन्दन भी इस्तेमाल कर सकते है. चन्दन आपको वाइट टोन भी देने में मदद करेगा. इस उपाय से आपकी स्किन एक बच्चे की तरह चमक उठेगी.

image

यह तो आपको पता ही होगा कि मलाई का निर्माण दूध से होता है. इसमें प्रोटीन और लैक्टिक एसिड की काफी अच्छी मात्रा होती है. इसके साथ ही इसमें नैचरल चिकनाई दूध मात्रा में कही अधिक होती है. इसलिए यह स्किन की देखभाल ज्यादा अच्छे तरीके से करती है.

image

इतना ही नहीं मलाई एक नैचरल हीलर के तौर पर काम करती है. मलाई स्किन को न सिर्फ अच्छी तरह से नमी देती है, बल्कि स्किन को पूरे दिन मॉइस्चर करती है. इससे सर्दी के मौसम में भी स्किन में ड्राईनेस नहीं आता है. इससे आप स्किन इचिंग की समस्या से भी बच सकते है.

image

आप मलाई को अपने पूरे शरीर पर भी लगा सकते है. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी हो गई है तो आप मलाई में गुलाबजल और निम्बू मिलाकर अच्छी तरह से अपने शरीर पर लगाए इससे आपको काफी जल्दी राहत मिलेगी. इस मिश्रण को आधे घंटे तक लगे रहने के बाद आप अच्छे से नहा सकते है.

मलाई के अलावा ये हो सकता है एक बेहतर ऑप्शन

image

अगर आप किसी भी तरह से अपनी स्किन पर मलाई नहीं लगाना चाहते है तो आप एक अन्य तरीके से स्किन को तरोताज़ा रख सकते है. इसके लिए आप अपनी त्वचा पर सरसों के तेल की मालिश कर सकते है. नहाने से रोज़ आधे घंटे पहले सरसों के तेल की मालिश करे इसके बाद गुनगुने पानी से नहा लें. बता दें कि सरसों के तेल में ऐंटिबैक्टीरियल गुण पाए जाते है.

Loving Newspoint? Download the app now