हम जिस समाज में रहते है,उस समाज के कुछ कायदे कानून होते है,और हर इंसान को उस हिसाब से चलना होता है, और जो इन नियमो को नहीं मानते है,वो समाज में रहने की इज़्ज़त खो देते है । ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को धोखा दे रही थी। और चोरी छुपे वो अपने प्रेमी इ मिल रही थी,औरत अक्सर उससे कहती थी कि वो रिश्तेदारों से मिलने जा रही है।
इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने होटल चली जाती थी। और उसको लगता की किसी को उसकी इस हरकत का पता नहीं चला,पर अगर पति पत्नी एक दूसरे से कुछ छुपाये तो वो छुपा नहीं रहता और एक न एक दिन सच सामने आ ही जाता है, ऐसा ही इस औरत के साथ हुआ,इसके पति को एक बार शक हो गया तो उसने पीछा किया,और फिर जो सच सामने आया उसको देखकर पति गुस्से से आग बबूला हो गया ।
ये मामला पंजाब के नवांशहर से सामने आया है। यहाँ इस महिला ने अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसकी शादी को कई साल हो चुके थे। वो अपने पति से अपने रिश्तेदारों से मिलने की बात कहकर घर से निकल जाती थी, और अमृतसर में अपने प्रेमी से मिलती थी। कई दिनों तक ये सब चलता रहा, हालांकि उसके पति को कुछ दिन बाद ही शक हो गया, और फिर उसने पीछा किया,तक जाकर पत्नी की असलियत सामने आयी ।
ये मामला शनिवार को सामने आया,जब अमृतसर के होटल में जब हंगामे की खबर आई तो पुलिस को मामले की जानकारी हुयी। पति अपनी बीवी का पीछा करते हुए होटल पहुंच गया था और उसने पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया था। इसके बाद उसने जमकर बवाल काटा और पुलिस पहुंच गई। लेकिन दोनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि अब आईपीसी की धारा 497 अब शादी के बाद महिला किसी दूसरे पुरुष के साथ अगर कोई संबंध बनाती है तो वह अपराध नहीं माना जाता है। ऐसे स्थिति में अब पति बी क्या कर सकता है ?
You may also like
Ice Age Fire-Making Skills Uncovered: Ancient Europeans Used Bones, Fat, and Wood for Hearths
आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई का छापा, संजय सिंह ने गुजरात से क्यों जोड़ा
दामाद के साथ भागी सास बोली- मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़, राहुल से बात करने पर टोकती थी...
भाई-बहन के रिश्ते पर लगा दाग: प्रेग्नेंसी और शादी का विवादित खुलासा
ओमान में भारतीय लड़कियों का दर्दनाक अनुभव: 18 घंटे काम और यौन शोषण