आज तक आप सभी ने कई ऐसे किस्से, कहानियां, बातें सुनी होंगी जो अजीब-अजीब होती है. अब आज हम आपको कुछ अनोखा बताने जा रहे हैं. जी दरअसल आज हम बात करेंगे भगवान श्री राम के बारे में जिन्हे हिन्दू धर्म का हर व्यक्ति अपने दिल में बसाता है. जी हाँ, आज के समय में हिन्दू धर्म के लोग श्री राम के नाम का जयकारा लगाते हुए हर दिन दिखाई दे जाते हैं. हिन्दू धर्म के लोग उन्हें आदर्श मानकर उनकी पूजा करते है. वैसे भगवान राम को रामचन्द्र के नाम से भी जाना जाता है. अब आज हम आपको दुनिया के ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहां पर भगवान राम के नाम का डंका बजता है.
जी हाँ, दरअसल दुनिया के हर देश की अलग मुद्रा होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहां की मुद्रा पर श्री राम की फोटो दिखाई देती है. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा देश है….? तो हम आपको बता दें कि वह है नीदरलैंड़. कहा जाता है यहाँ भगवान राम के नाम के नोट चलते है. जी दरअसल जैसे भारत में हर नोट पर राष्ट्रपिता गांधी जी की फोटो होती है ठीक वैसे ही यहां के हर नोट पर भगवान श्री राम का चित्र बना होता है.
एक जानकारी के मुताबिक़ इस देश में भगवान राम के चित्र के नोट 2002 में महर्षि महेश योगी ने जारी किये थे. उसी के बाद से यह अब तक चलते हैं. नीदरलैंज के एक राम नाम के नोट को भारतीय मुद्रा में करीब 800 रूपये के बराबर माना जाता हैं. वैसे यहाँ राम नाम का नोट चलाने वाले महर्षि महेश योगी जी का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक कायस्थ परिवार में हुआ था और उन्होंने शंकराचार्य के आश्रम में लगभग 13 साल तक अध्यात्म और धर्म का ज्ञान दिया था.
You may also like
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? 〥
पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात के बाद दिया बयान - अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है भारत
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 〥
राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में टिकट की जंग के बीच बड़ी राहत
राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री