Women’s Cricket Team: महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. हमेशा की तरह पीएम मोदी ने महिलाओं की खूब तारीफ की और खिताबी जीत की बधाई भी दी.
PM आवास पर पहुंची टीम
भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से कल्याण मार्ग स्थित आवास पर ट्रॉफी जीतने के बाद पीएम से मुलाकात करने पहुंची. PM ने टीम को जीत के लिए बधाई दी.
PM मोदी ने कमबैक पर की तारीफ
भारतीय महिला टीम की उम्मीदें वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के बाद टूट चुकी थीं. लेकिन टीम इंडिया ने कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को मात देकर खिताब जीता. पीएम मोदी ने उन तीन हार और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद शानदार कमबैक पर टीम की तारीफ की.
2017 की हार का जिक्र
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में PM से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे बिना ट्रॉफी के PM से मिली थीं. अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं तो वे उनसे और भी बार मिलना चाहती हैं.
हरमनप्रीत ने रख ली बॉल
बातचीत के दौरान उस लम्हें का भी जिक्र हुआ जब हरमनप्रीत कौर ने फाइनल की बॉल को अपने पास रख लिया था. कौर ने पीएम के सवाल पर कहा कि वह खुशकिस्मत थीं कि बॉल उनके पास आई और उन्होंने उसे रख लिया.
मंधाना ने PM मोदी को दिया क्रेडिट
वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने PM मोदी को टीम को मोटिवेट करने के लिए उन्हें जीत का क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज लड़कियां सभी फील्ड में अच्छा कर रही हैं, और यह PM की वजह से है.
You may also like

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Mahua Voting Live: महुआ में लालू के बागी लाल तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से सीधी जंग, यहां देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

अमल मलिक की आंटी को फरहाना के परिवार ने भेजा नोटिस और मांगा 1 करोड़ का मुआवजा, एक्ट्रेस को कहा था 'आतंकवादी'

20 लाख के मोबाइल की हेराफेरी, गढ़ी डकैती की फर्जी कहानी, दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में खोली पोल





