समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में प्रेमी युगल के भागकर शादी करने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब यह मानो एक चलन बन गया है, जहां युवा न केवल घर से भागकर विवाह कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार को ही दोषी ठहराने वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के दरबा गांव से सामने आया है. यहां की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी संग भागकर शादी की और वीडियो जारी कर अपने परिवार को चेतावनी दे दी.
सूत्रों के अनुसार, दरबा गांव की अंशु कुमारी नामक युवती ने प्रेमी से भागकर शादी की है. वीडियो में वह कहती है. मेरा नाम अंशु कुमारी है, मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से शादी की हूं. अगर मेरे ससुराल वालों के साथ कोई परेशानी होती है तो इसके जिम्मेदार मेरे परिवार और मेरे जीजा जी होंगे. सोशल मीडिया पर पापा की परी के नाम से वायरल हो रही अंशु का यह वीडियो अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है. बताते चले कि ऐसी घटना होने से समस्तीपुर जिला के पुलिस वाले भी परेशान रहते हैं.
वीडियो वायरल, लोग कर रहे तरह-तरह की कमेंट
अंशु का यह वीडियो उसके प्रेमी के फेसबुक अकाउंट (जो छोटू नाम से चलता है) से पोस्ट किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ इसे युवती की आजादी का प्रतीक बता रहे हैं तो कई इसे पारिवारिक मान-सम्मान के खिलाफ मान रहे हैं. कई लोग व्यंग्य में कह रहे हैं, कैसी है यह पापा की परी, जिसने मां-बाप को छोड़कर प्रेमी संग भाग कर शादी कर ली और उल्टा परिवार को ही धमकी दे दी. यह वीडियो फिलहाल पटोरी और आस-पास के इलाकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट खुफिया विफलता नहीं, बल्कि सफलता का उदाहरण : किरण बेदी

यूपी : 61 वर्षों बाद लखनऊ में फिर गूंजेगा राष्ट्रीय जम्बूरी का स्वर

हरियाणा के एग्जिट पोल में क्या हुआ था... बिहार के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार करें: कांग्रेस

लड़को को टालनेˈ के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे﹒

धर्मेंद्र से मिलने अकेले गए अमिताभ बच्चन, फैन्स बोले- 'जय-वीर का मिलन'




