Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक शानदार दावत का नज़ारा दिख रहा है, जहां शेखों का एक ग्रुप मज़े से खाना खा रहा है. लेकिन तभी वहां कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. अगर आपका दिल कमजोर है, तो यह वीडियो देखने से पहले सोच लें.
शाही दावत में अचानक घुसा चीता
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखों का ग्रुप शाही अंदाज में बैठकर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद ले रहा होता है. चारों तरफ बेशकीमती सामान और शाही ठाट-बाट नजर आ रहा है. लेकिन तभी वहां अचानक एक चीता आ जाता है. यह चीता खाने की खुशबू से आकर्षित होकर टेबल के पास पहुंचता है और भोजन को सूंघने लगता है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, लेकिन कोई भी घबराता नहीं.
बिन बुलाए मेहमान को देखकर लोगों के छूट गए पसीने!
इस अप्रत्याशित घटना को देखकर वहां बैठे लोग कुछ देर के लिए हैरान रह जाते हैं. हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखों में से कोई भी डर नहीं रहा है. ऐसा लगता है कि उन्हें इस तरह के अनुभव की आदत हो चुकी है या फिर वे जंगली जानवरों के करीब रहने के आदी हैं. कुछ लोग मुस्कुराते हुए इस अनोखे पल का आनंद लेते दिखते हैं, तो कुछ अपने फोन से इस नजारे को कैद करने लगते हैं.
लोग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि शेखों की अमीरी की कोई हद नहीं होती वहीं कुछ इसे बेहद जोखिम भरा मान रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ उनकी शानो-शौकत को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे जंगली जानवरों को कितनी हद तक पालतू बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली राय देखने को मिल रही है.
You may also like
लखनऊ में बड़ी 'धर्म संसद' आज: पहलगाम घटना के बाद हिन्दू सुरक्षा, 'हिन्दू राष्ट्र' पर मंथन, चौराहों पर लगे पोस्टर
पहलगाम हमला: 1000 मदरसे बंद, बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग, भारत के डर से PoK में दहशत
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.नाना पाटेकर की 'क्रांतिवीर' का आइकॉनिक सीन, जो कभी लिखा ही नहीं गया' 〥
Firing all night along LoC : पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
क्या है स्कैड जंपिंग? दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाला अनुभव!