अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की काफी चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर ट्रंप छाये हुए हैं। उनके करियर ले लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें हो रही।
ट्रंप बोलने से पहले सोचते हैं नहीं है। वो अपनी भावनाओं को छुपाते नहीं है। इस वजह से अक्सर विवादों में भी आ जाते हैं। ट्रंप ने एक बार मजाकिया लहजे में अपनी बेटी इवांका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया।
हॉट है मेरी बेटी: ट्रंप
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के एक पुराने इंटरव्यू की चर्चा चल रही। साल 1997 में जब इवांका महज 16 साल की थी तो वो मिस टीन USA कॉम्पिटिशन को होस्ट कर रही थीं। इस इंवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने मिस यूनिवर्स से पूछा कि आपको नहीं लगता है कि मेरी बेटी हॉट है? वो हॉट है न? ट्रंप के पिछले चुनाव में इवांका ट्रंप उनकी एडवाइजर थीं। चुनाव प्रचार के दौरान भी वो साथ में ही रहीं।
इवांका का मस्त फिगर
एक बार हॉवर्ड स्टर्न शो में इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के लिए Voluptuous शब्द का प्रयोग किया। इसका मतलब आकर्षक और कामुक होता है। अपनी बेटी को शानदार लड़की बताते हुए उन्होंने कहा कि वो दुनिया की सबसे महान सुंदरियों में से एक है। एक बार उन्होंने कहा कि इवांका 6 फीट लंबी है और उसकी बॉडी अच्छी है। उसका फिगर इतना अच्छा है कि अगर वह मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उसको डेट कर रहा होता।
You may also like
Triumph Scrambler 400X Officially Debuts in India
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत की तलाश में भारतीय महिला हॉकी टीम, 3-4 मई को होंगे अंतिम दो मुकाबले
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में आज धूलभरी आंधी चलने के साथ होगी झमाझम बरसात
वेव्स को अनुपम ने बताया 'शानदार' तो नागार्जुन ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसकी जरूरत'
कांग्रेस, सपा और राजद मचा रहे जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला : केशव प्रसाद मौर्य