Next Story
Newszop

Satya Nadella को Elon Musk की चेतावनी, कहा- 'माइक्रोसॉफ्ट को खा जाएगा OpenAI'

Send Push

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने GPT-5 के लॉन्च की घोषणा की है, जिसे उन्होंने OpenAI का अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल बताया. इस पर टेक दिग्गज एलन मस्क ने तंज करसे हुए कहा कि ओपन एआई आने वाले दिनों में माइक्रोसॉफ्ट को खा जाएगा. सत्य नडेला ने उनको जवाब देते हुए कहा कि 50 साल में बहुत से आए गए. उन्होंने कहा कि इसे Azure क्लाउड पर ट्रेन किया गया है, अब Microsoft 365 Copilot, Microsoft Copilot, GitHub Copilot और Azure AI Foundry को पावर देगा.

नडेला ने बताया कि GPT-5 बेहतर रीजनिंग, कोडिंग स्किल्स और एडवांस्ड चैट फीचर्स लाएगा, जो कंज्यूमर्स, डेवलपर्स और एंटरप्राइजेज के लिए गेम-चेंजर होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले Bing में GPT-4 के लॉन्च से अब तक का सफर इनक्रेडिबल रहा है और AI की प्रोग्रेस की रफ्तार और तेज हो रही है.

ऐसा होगा नया मॉडल

GPT-5 माइक्रोसॉफ्ट के इकोसिस्टम में इंटीग्रेट होगा. Microsoft Copilot में अब स्मार्ट मोड होगा, जो GPT-5 से पावर्ड होगा और बेहतर जवाब, क्रिएटिव आउटपुट्स और कॉन्टेक्स्ट समझेगा. माइक्रोसॉफ्ट 365 Copilot यूजर्स को कॉम्प्लेक्स सवालों के जवाब, लंबी बातचीत में कंसिस्टेंसी और ईमेल-डॉक्यूमेंट्स का एनालिसिस मिलेगा. डेवलपर्स के लिए GitHub Copilot और Visual Studio Code में GPT-5 लंबे और कॉम्प्लेक्स कोडिंग टास्क्स को हैंडल करेगा. Azure AI Foundry में नया मॉडल राउटर क्वेरी को परफॉर्मेंस और कॉस्ट के हिसाब से बेस्ट AI मॉडल से मैच करेगा.

लेकिन इस अनाउंसमेंट के बाद X पर हलचल मच गई. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने नडेला की पोस्ट पर कमेंट किया कि OpenAI is going to eat Microsoft alive. मस्क का इशारा था कि OpenAI के साथ माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप उल्टा कंपनी को नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट को 2030 तक OpenAI के मॉडल्स यूज और सेल करने के राइट्स हैं.

माइक्रोसॉफ्ट AI में कर रहा है हाथ मजबूत

नडेला ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि 50 साल से लोग कोशिश कर रहे हैं, यही तो मजा है! हर दिन कुछ नया सीखते हैं, इनोवेट करते हैं, पार्टनरशिप करते हैं. उन्होंने Grok 4 on Azure के लिए एक्साइटमेंट जताया और Grok 5 का इंतजार करने की बात कही. पब्लिक ने नडेला की पॉजिटिविटी की तारीफ की, कुछ ने उनकी डिप्लोमैटिक स्टाइल को इंडियन ओरिजिन CEOs की खासियत बताया. माइक्रोसॉफ्ट की स्ट्रैटेजिक और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को भी सराहा गया. मस्क की टिप्पणी को कई लोगों ने गलत टाइमिंग वाला माना. फिलहाल, माइक्रोसॉफ्ट AI में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now