Maruti Fronx फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट 2025 जापान मोबिलिटी शो में अपनी वैश्विक शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 29 अक्टूबर से 9 नवंबर, 2025 तक होगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले, वाहन निर्माता कंपनी ने इसके डिजाइन और दिलचस्प बॉडी ग्राफिक्स को पेश करते हुए एक फोटो जारी की है. फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल का शेप और डिजाइन इसके ICE-बेस्ड के जैसा ही है.
डिजाइन हाइलाइट्सबोनट, डोर और साइड प्रोफाइल पर लगे पीले स्टिकर और ग्राफ़िक्स इसकी खासियत हैं. इस कॉम्पैक्ट में पहले जैसे ही स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स और क्रोम डिटेलिंग, ब्लैक कलर के 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, स्प्लिट हेडलैंप, मोटी काली क्लैडिंग और ढलान वाली रूफलाइन मौजूद हैं.
Maruti Fronxफ्लेक्स फ्यूलफ्लेक्स फ्यूल के आधिकारिक इंजन स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं. हालांकि, मारुति सुजुकी के 1.2 लीटर और 1.5 लीटर इंजन फ्लेक्स फ्यूल हैं और फ्रोंक्स में इनमें से एक इंजन इस्तेमाल होने की संभावना है.
मार्च 2026 तक भारत में होगी पेशमारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि उसका पहला फ्लेक्स फ्यूल वाहन (FFV) मार्च 2026 तक भारत में पेश किया जाएगा. वहीं, मारुति वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल (जिसे 2023 ऑटो एक्सपो और 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था) या फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल हो सकता है.
स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगीवाहन निर्माता कंपनी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की भी योजना बना रही है, जिसे कंपनी खुद डेवलप करेगी. ये नया मज़बूत हाइब्रिड सिस्टम इंजन से लैस होगी और टोयोटा के एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड सेटअप से ज़्यादा किफ़ायती होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति का नया मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन 35 किमी/लीटर से ज़्यादा की माइलेज देती है. कंपनी इस सेटअप के लिए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी इसमें शामिल कर सकती है.
हाल ही में, फ्रोंक्स हाइब्रिड टेस्ट म्यूल्स में से एक को LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया, जिससे ADAS (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट की मौजूदगी का संकेत मिला. इसमें एक ‘हाइब्रिड’ बैज भी था, जबकि पूरा डिजाइन फ्रोंक्स जैसा ही था.
You may also like
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस` बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
अंबिकापुर: परसा कोल ब्लॉक विस्थापितों के साथ कलेक्टर की बैठक, मुआवजा और रोजगार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
एमसीबी: कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों` के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी` गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान