शरीर में बालों की वजह से नाभि में रूई जमा होती है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर: पेट का नाभि एक महत्वपूर्ण अंग है, शरीर के अन्य अंगो की तरह इसकी भी देखभाल करनी चाहिए। आमतौर पर नाभि में रूई निकलती है, इससे कुछ लोग किसी तरह का संकेत समझते हैं। कई लोगों में ये जानने की उत्सुकता रहती है कि नाभि में रूई कहां से आती या कैसे बनती है, इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए, इसके मुख्य कारणों को समझते हैं।
कपड़ों के रेशे से बनती है नाभि की रूईनाभि में रूई आने का कारण “नाभि फ्लफ” (Navel Fluff) नामक घटना है। वास्तव में यह रूई नहीं होती, बल्कि कपड़ों के रेशे होते हैं, जो नाभि में जमा हो जाता है। जब आप कपड़े पहनते हैं, या सोते हैं तो आपके कपड़ों या चादर के रेशे टूटकर नाभि में चले जाते हैं, ऐसा नाभि के आस-पास के बालों की वजह से होता है। रेशे बालों में फंसकर धीरे-धीरे नाभि में चले जाते हैं। जिसके शरीर में जितने अधिक बाल होते हैं, उसकी नाभि से उतना ज्यादा रूई निकलती है।
नाभि में रूई आना एक सामान्य बात है , इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति पेट की सफाई का ध्यान नहीं रखता, तो नाभि में धूल, पसीना, और मृत त्वचा के कण इकट्ठा हो सकते हैं।
साबुन के झाग भी नाभि में जमा हो सकते हैं, जिससे संक्रमण का भी खतरा रहता है। इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उचित सफाई और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहिए।
You may also like
केंद्र ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देते हुए कोयला आयातकों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को किया रिवाइज
भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय बनाने के लिए संधि पर हस्ताक्षर
2025 में बीएसई पूरा करेगा 150 साल, बरगद के पेड़ से दलाल स्ट्रीट तक कुछ ऐसा रहा सफर
उद्धव ठाकरे ने एआई से तैयार की बालासाहेब की आवाज, बीजेपी ने बताया गलत
Gigabyte GeForce RTX 5060 Series GPUs Launched With Nvidia Blackwell Architecture and DLSS 4: All Details