Toll Tax : वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है। लोगों को हाईवे, एक्सप्रेसवे और अन्य मार्गों पर तय किया गया किलोमीटर के अनुसार टोल टैक्स देना होता है। लेकिन अब इन्हें टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी। इससे करोड़ों लोग जो वाहन चलाते हैं उन्हें राहत मिलेगा। वाहन चालकों के लिए सरकार का यह बड़ा फैसला है। वाहन चालक की जेब ढीली होने से बचेगी, आईए जानते हैं क्या है पूरा खबर।
Toll Tax Rulesवाहन चालकों के लिए हाल ही में एक परिवहन और राज्य मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कर चालकों को टोल टैक्स में राहत मिलेगा। बता दे की नोटिफिकेशन के अनुसार नए नियम में प्रतिदिन निश्चित दूरी पर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स से राहत देखने को मिलेगा। इन लोगों कॉल टोल टैक्स फ्री रहेगा।
हाईवे पर कार चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरीबता दे कि आज के समय में कार से लोग हाईवे पर सफर करना सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह खासकर आवश्यकता समय के साथ बढ़ता जा रहा है। लेकिन एक बात यह भी है कि मिडिल क्लास व्यक्ति EMI पर कार ले लेते हैं। फिर पेट्रोल डीजल के दाम महंगे और ऊपर से कुछ दूरी के लिए भारी भरकम टोल टैक्स देना पड़ता है। अब ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
टैक्सी चालकों को नहीं मिलेगा कोई लाभकोई भी व्यक्ति अगर प्रतिदिन कार का प्रयोग कर रहे हैं तो जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार तय सीमा के लिए टोल टैक्स में छठ का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कोई अगर टैक्सी नंबर की गाड़ी है तो यह सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी। इस सुविधा को केवल नॉन कमर्शियल वाहन के लिए लागू किया गया है।
20 किलोमीटर दायरे तक नहीं लगेगा कोई भी Toll Taxबता दे कि कई बार लोगों का घर टोल टैक्स के नजदीक होता है और उन्हें टोल क्रॉस करने के लिए टैक्स देना पड़ता है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक नियम बनाए गए हैं। नए नियम के अनुसार 20 किलोमीटर तक सफर अब फ्री में कर सकते हैं। चाहे वह एक्सप्रेसवे हो या फिर एनएच हाईवे। कहीं भी टोल पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
बता दे की टोल टैक्स के नया सिस्टम को भी डेवलप किया गया है। नए सिस्टम के अनुसार 20 किलोमीटर गाड़ी चली है इसका पता रखने के लिए नई तकनीक की भी लाई गई है। इसके अनुसार गाड़ी में ग्लोबल निगवरेशन सेटेलाइट सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे कि पता चल जाएगा कि एक दिन में गाड़ी 20 किलोमीटर ही चली है या फिर उससे ज्यादा। 20 किलोमीटर तक हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो एक भी रुपए टैक्स नहीं लगेगा, अगर इससे ज्यादा गाड़ी चलते हैं तो आपको टैक्स देना होगा।
बता दे की GNSS सेटेलाइट से सिस्टम के आधार पर यह आधारित होगा। जिसमें गाड़ी की लोकेशन पता चलता रहेगा। सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स के नियम 2008 में बदलाव किया हैं। जिसमें कहा गया है कि अगर 20 किलोमीटर से ज्यादा गाड़ी चलती है तो टोल टैक्स भी वसूला जाएगा।
फास्ट टैग लगी गाड़ियों पर भी चलेगी नई तकनीकबता दे की टोल कनेक्शन के लिए नया सिस्टम को लागू किया जाने वाला है। टोल टैक्स GNSS तकनीक से वसूला जाएगा। फिलहाल मंत्रालय की तरफ से कुछ चुनिंदा हाईवे पर इसकी इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। GNSS नामक तकनीक फास्ट टैग के साथ भी काम करेगा। इस तकनीक से टोल पर गाड़ी को रोकने की ही जरूरत नहीं होगा।
इन दोनों जगह पर चल रहा है पायलट प्रोजेक्टबता दी की नई तकनीक के तहत दो जगह पर पायलट प्रोजेक्ट को चलाया जा रहा है। नई तकनीक का प्रयोग करने वाले नेशनल हाईवे परमिट रखने वाले गाड़ी को छोड़कर अन्य वाहन चालकों को एनएच हाईवे के क्षेत्र का प्रयोग करने में छूट मिलेगा।
GNSS बेस्ट सिस्टम में प्रतिदिन 20 किलोमीटर तक के सफर में टोल टैक्स नहीं लगेगा। नई तकनीक कर्नाटक में NH 275 के बेंगलुरु मशहूर क्षेत्र और हरियाणा में NH 709 के पानीपत हिसार क्षेत्र पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है।
You may also like
Panchayat Season 4: Rinki & Sachiv Ji's Romance Sparks Again as New Drama Unfolds in Phulera from July 2
Shreyas Iyer को फिर से मिला आईसीसी का ये बड़ा पुरस्कार, अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये रिकॉर्ड
Amarnath Yatra 2025: खाने में कौनसी चीजें ले जा सकते हैं और किन खाद्य पदार्थों को किया गया है प्रतिबंधित, जान लें
Arshdeep Singh के पास इतिहास रचने का मौका, KKR के खिलाफ इतने विकेट चटकाकर बन सकते हैं PBKS के नंबर-1 बॉलर
गर्म दूध के साथ शहद को पीना पुरुषों के लिए है लाभकारी, पुरुषों की कमजोरी को करता है दूर、