यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश का है। यहाँ पर रहने वाले सलमान की शादी मेरठ के जाकिर कालोनी में रहने वाली सानिया के साथ हुई थी। शादी के बाद जो हुआ वो सलमान और उसके परिवार वालों के लिए चौंकाने वाला था।
बताया जा रहा है कि शादी की रात में सलमान की पत्नी सानिया ने कहा कि उसके पेट में दर्द है। इस बात को अगले दिन सलमान ने अपनी माँ को बताई। परिवार वालों को फिर कुछ शक हुआ। उन्होंने सानिया को हॉस्पिटल में लाकर उसकी जांच कराई तो सच्चाई पता चली। उनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसक गयी। रिपोर्ट में पता चला कि महिला के पेट में एक नहीं बल्कि जुड़वाँ बच्चे पल रहे थे। यह गर्भ 5 माह का हो गया था।
दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को धमकाया मामलें ने तब तूल पकड़ लिया जब सलमान के साथ ‘उल्टा चोर कोतवाल को डाटें’ का सीन हुआ। सलमान ने जब गर्भ में जुड़वाँ बच्चों के पल रहे गर्भ की बात ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया कि उसने दस लाख रुपये के लिए निकाह किया है। अब वह दस लाख रूपये दे नहीं तो उसे झूठे मुक़दमे में फंसा दिया जायेगा। एक तरह से सलमान के ससुराल वालों ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया है कि अगर वह शादी तोड़ता है तो उसे दस लाख रुपये वापस देना होगा।
पति शिकायत पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा जब पति सलमान को ससुराल वालों की तरफ से धमकी मिली तो वह शिकायत पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुँच गया। उसने पुलिस को सारी बात बताई कि कैसे उसके साथ तो धोखा हुआ और जब उसने इस बारे में दुल्हन वालों के परिवार वालों को बताया तो वह उसे उल्टा धमका रहे हैं। पुलिस ने उसकी इस शिकायत पर जांच करनी शुरू कर दी है।
इस मामलें में पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मामले में क्या न्याय होता है। लेकिन दूल्हे सलमान के साथ जो भी हुआ वह धोखा हुआ और पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि जांच के बाद पीड़ित को उचित न्याय दिया जायेगा और आरोपी को भी सजा दी जायेगी।
You may also like
आईपीएल 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी, 4 मैच में बनाए 19 रन, बल्ले से निकला एकमात्र 'छक्का'
Black Monday Looms Over Indian Stock Market as Sensex and Nifty Tumble Over 4%
दहेज में दो लाख न दे पाने पर जेठ करता छेड़छाड़, पति ने कर लिया दूसरा निकाह, चार के खिलाफ केस दर्ज
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ ⁃⁃
गर्मी एक बार फिर झुलसाने को तैयार, पारा जाएगा 41 के पार, हीट वेव की चेतावनी जारी