जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ कई बार घिनाैनी हरकत हाेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता युवक के डर से अपने के घर बिहारशरीफ चली गई. फिर वहां से उसके परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक छात्रा को बेहोश कर उसके साथ कई बार रेप किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा काे बेहाेश किया गया और फिर उसके साथ कई बार रेप किया गया. 22 साल की छात्रा गिरिडीह की रहने वाली है. वह पत्रकार नगर इलाके में हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. वहीं घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ कई बार घिनाैनी हरकत हाेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता युवक के डर से अपने के घर बिहारशरीफ चली गई. फिर वहां से उसके परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. छात्रा के बयान पर प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वह कंकड़बाग का रहने वाला है. थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि युवक ने बीते कुछ महीने में कई बार छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी भी पटना में रूम लेकर अकेले ही रहता था. वहीं इस घटना के बाद से पीड़िता के परिजन भी काफी डरे-सहमे हुए हैं.
You may also like
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव- किसका पलड़ा दिख रहा भारी
हल्दी के सेवन से शरीर में हो सकती है पथरी की बिमारी, डॉक्टर भी नहीं कर पाए इसका इलाज़、 ⤙
अक्षर पटेल भी अलग स्वैग में रहते हैं, अभ्यास बीच में छोड़ दिनेश कार्तिक के साथ करने लगे मस्ती-मजाक
Delhi Capitals फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB की बैंड बजाने के लिए प्लेइंग XI में शामिल होंगे Faf du Plessis
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर、 ⤙