Next Story
Newszop

'पापा की कई गर्लफ्रेंड्स हैं…', गोरखपुर हत्याकांड में बेटी ने उगले कई राज, बताया पिता ने मां को क्यों मार डाला

Send Push

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बुधवार को एक महिला की हत्या का वीडियो वायरल हुआ है. महिला की हत्या उस वक्त की गई जब वो फोटो खिंचवाकर दुकान से बाहर निकल रही थी. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की. बाद में 13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पिता गिरफ्तार हुआ तो बेटी ने उसके और भी कई राज उगले. बताया कि क्यों उसके पापा से मां नाराज रहती थी. किस बात को लेकर दोनों में विवाद था.

मामला शाहपुर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, जेल रोड निवासी विश्वकर्मा चौहान की शादी 15 साल पहले 35 वर्षीय ममता चौहान से हुई थी. परिजनों की मानें तो पहले तो सब कुछ ठीक था. दोनों की एक बेटी भी हुई. मगर समय के साथ-साथ दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए. दोनों ही एक दूसरे पर अवैध संबंधों का इल्जाम लगाते थे. 14 महीने पहले ममता अपनी 13 साल की बेटी को लेकर शाहपुर के गीता वाटिका इलाके में जाकर किराए के घर में रहने लगी. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी.

दोनों के तलाक का केस फैमिली कोर्ट में चल रहा था. बेटी ने बताया- पापा के कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं. इसी बात का मां विरोध करती थी. पुलिस जांच में सामने आया कि विश्वकर्मा चौहान अपनी पत्नी ममता से इतना नाराज था कि उसने अपनी जमीन बेचकर पिस्टल खरीदी थी. विश्वकर्मा ने बताया- ममता मुझसे पैसों की डिमांड करती थी. 14 महीने पहले ही हमने तय किया था कि हम तलाक ले लेंगे. मगर वो कोर्ट में आती ही नहीं थी.

‘कोर्ट में किसी से पिटवाया’

विश्वकर्मा बोला- छह महीने पहले जब मैं तारीख पर गया था तो वहां ममता ने किसी युवक से मुझे पिटवा दिया था. पुलिस ने बताया- तभी से पति ज्यादा खफा था. उसे पहले से शक था कि पत्नी का किसी से संबंध है जोकि पिटाई होने के बाद पुख्ता मान लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तलाक चाहता था, लेकिन ममता द्वारा बेटी के भरण-पोषण को लेकर दबाव बनाए जाने से नाराज था.

‘मम्मी को परेशान करते थे पापा’

मां की हत्या के बाद उसकी 13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ जो तहरीर पुलिस को दी है. बेटी के अनुसार उसके पिता की कई सारी गर्लफ्रेंड्स हैं. विरोध पर वह मम्मी को परेशान करते थे. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now