छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार से एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. यहां 21 साल के संजू निषाद नाम के लड़के की लव मैरिज 22 साल पत्नी संगीता निषाद से हुई थी. लेकिन दूल्हे राजा का कहना है कि शादी को 6 महीने हो गए हैं और दोनों के बीच संबंध नहीं बना, बावजूद इसके उसकी दुल्हन संगीता प्रेगनेंट है. इस बात से परेशान पति ने कहा- ‘मैने तो 6 महीने से संगीता को टच भी नहीं किया, आखिर वो प्रेगनेंट कैसे हो गई?’ फिर शक के चक्कर में संजू ने ऐसा कांड किया, जिसके बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे.
दरअसल, संजू और संगीता की मुलाकात पिछले साल इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हो गई थीं, लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से दवाइयों के जरिए गर्भपात करा लिया. 2024 के अंत में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. संगीता को उम्मीद थी कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
फिर से प्रेगनेंट हुई बीवी
शादी के शुरुआती दिन तो ठीक रहे, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा. संगीता दोबारा गर्भवती हुईं, लेकिन इस बार संजू ने बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया. उसने संगीता पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने शादी के बाद संगीता के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए. यह शक दोनों के बीच झगड़े का कारण बन गया. छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे और रिश्ता तनाव से भर गया.
गुस्से में आकर संजू ने किया कांड
18 अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. गुस्से में आकर संजू ने चाकू से संगीता का गला रेत दिया. हत्या के बाद घबराहट में उसने शव को बोरे में भरा और पास की नदी में फेंक दिया. इसके बाद ऐसा व्यवहार करने लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं. दो दिन बाद संगीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. 26 अगस्त को नदी किनारे संगीता का शव मिला. पुलिस को चाकू के निशान देखकर संजू पर शक हुआ. पूछताछ में संजू अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
You may also like

IND vs AUS Weather Report: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए मैच में बारिश होगी या नहीं

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश

पटाखे फोड़ना धर्म का अनिवार्य हिस्सा? सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पूछा सवाल, अजान पर बोले- यह तो...

खलनायकी के 'मदन चोपड़ा' : सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से उड़ान भरता 'पायलट', हर किरदार में दमदार

Marizanne Kapp ने सेमीफाइनल में पंजा खोलकर तोड़ा Jhulan Goswami का रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड कप की नंबर-1 विकेट टेकर




