हमारे समाज में पिता को बेटी का रक्षक माना जाता है। जब भी कोई मुश्किल आती है, तो बेटी अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर सुकून पाती है। उसे हर संकट से लड़ने की हिम्मत मिलती है। लेकिन मुंबई से सटे नालासोपारा शहर (Nalasopara News) में एक हैवान बाप ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। उसने कथित तौर पर अपनी ही तीन बेटियों का लगातार यौन शोषण किया। 56 वर्षीय दरिंदे की करतूत तब सामने आई है, जब सबसे बड़ी बेटी पुलिस के पास पहुंची। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हाल ही में पुणे के स्वारगेट बस डिपो पर 26 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था, और अब पालघर (Palghar Crime) के नालासोपारा से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक और भयावह घटना सामने आई है। इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब 21 वर्षीय पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
56 वर्षीय आरोपी पिछले कई वर्षों से अपनी ही बेटियों के साथ हैवानियत कर रहा था। वह पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है। उस पर हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी की कुल पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 21 साल है, जबकि बाकी बहनें उससे छोटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़कियां अपनी मां और आरोपी पिता के साथ कोंकण में रहती थीं। लेकिन आरोपी की लगातार प्रताड़ना और दरिंदगी से तंग आकर एक दिन मां पांचों बेटियों को लेकर नालासोपारा में अपने रिश्तेदारों के घर रहने आ गई।
जांच में यह भी सामने आया है कि एक पीड़िता का चार बार गर्भपात कराया गया है। जब पिता की दरिंदगी सहने की सीमा पार हो गई, तो पीड़िता ने आखिरकार नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
You may also like
डीआरसी की राजधानी में भारी बारिश से 70 से अधिक लोगों की मौत
हीटवेव अलर्ट: राजस्थान में फिर लौटी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Box Office: 'सिकंदर' ने 16वें दिन काट दिया गदर तो 'जाट' की सोमवार को हुई हालत पतली, सलमान की आंधी में चकराए सनी
Start a Profitable Business with Amul: Low Investment, High Returns Opportunity
हर गाँठ कैंसर नही होती लेकिन कुछ गाँठ कैंसर है, ऐसे गलाएँ