प्रदूषित वातावरण और बदलती वेशभूषा के कारण आजकल बहुत बड़ी संख्या में लोग दाद खाज और खुजली जैसी त्वचा की बीमारी से परेशान हो रहे हैं, इससे बचने के लिए बाजार में कई क्रीम या लोशन उपलब्ध हैं, लेकिन वो कुछ ही समय तक इस समस्या को दूर रखते है, और जैसी ही आप इन्हें इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं, दाद खाज फिर से वापस आ जाती है।
तो आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त घरेलू इलाज बताने वाले हैं, जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा, तो चलिए जान लेते हैं कि इस नुस्खे को तैयार कैसे करना है और इस्तेमाल कैसे करना है। सबसे पहले खाने वाला चूना, जिसे पान में इस्तेमाल करते है, को लगभग 1 चम्मच की मात्रा में ले लेना है, फिर उसमे लगभग आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लेना है, इसके बार आपको कोई भी एंटीबैक्टीरियल लिक्विड जैसे डेटॉल या सेवलॉन लेना है और लगभग एक चम्मच की मात्रा में पहले वाले मिक्चर में मिलाकर प्रॉपर सी थिकनेस वाला पेस्ट बना लेना है।
अब रात में सोने से पहले इस पेस्ट को रुई में लेकर प्रभावित स्थान पर लगा लेना है और 5 मिनट तक लगे रहने देना है, इसके बाद पानी से इसे धो लें और फिर सो जाएँ, सुबह तक आपकी दाद खाज खुजली की समस्या बिलकुल खत्म हो जाएगी।
You may also like
Atomfall's Game Pass Debut a “Huge Success,” Rebellion CEO Confirms
राज्यपाल पटेल और स्वास्थ्य राज्यमंत्री शनिवार को प्रतापगढ़ में संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
अशोकनगर: विकास और विरासत की संभावनाओं पर कलेक्टर की नजर
राजगढ़ःओवरलोड ट्रेक्टर रुकवाया,एसपी ने हाथ जोड़कर-कान पकड़कर दी समझाइश
इंदौरः मालवा-निमाड़ अंचल में गत माह बिजली उपभोक्ताओं को दी 147 करोड़ रुपये की सब्सिडी