Stone Treatment: पथरी को ज्यादातर लोग ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन ये कई बार जानलेवा साबित हो जाती है. पथरी कई तरह की होती है और हर पथरी के अलग लक्षण नजर आ सकते हैं. आमतौर पर किडनी, गॉलब्लैडर और ब्लैडर में पथरी पाई जाती है.
इसे ठीक करने के लिए कई लोग घरेलू उपाय करते हैं, जिनमें से काफी कारगर भी होते हैं. आज हम आपको राजीव दीक्षित के बताए ऐसे ही कुछ उपाय बताएंगे, जिनसे आप अपने पेट में मौजूद पथरी को तोड़ सकते हैं.
क्या होते हैं पथरी के लक्षण?
तमाम तरह की पथरी में जो आम लक्षण है, वो है पेट में तेज दर्द उठना… कई लोगों को ऐसा होता है, लेकिन वो दवा लेकर इसे इग्नोर कर देते हैं. अगर आपको अचानक तेज दर्द या फिर ऐंठन होती है तो ये पथरी का लक्षण है. इसके अलावा भी पथरी के कई लक्षण आपके शरीर में नजर आ सकते हैं.
- अगर आपको मतली या फिर उल्टी जैसा फील हो रहा है तो ये भी पथरी का लक्षण हो सकता है.
- पेशाब करते हुए कुछ लोगों को जलन जैसा महसूस होता है, वहीं कुछ लोगों को दर्द भी होता है. ये भी पथरी का लक्षण है.
- बेशाब में खून आना या फिर किसी भी तरह का रंग दिखना भी पथरी का एक लक्षण है. इसके अलावा पेशाब में गंध आना भी एक लक्षण हो सकता है.
- लगातार बुखार आना और ठंड लगना भी पथरी का लक्षण हो सकता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.
क्या है पथरी का घरेलू इलाज?
आयुर्वेद और नेचुरोपैथी पर काम करने वाले राजीव दीक्षित ने इसका इलाज बताया था. उन्होंने अपने एक संबोधन में बताया था कि पथरी के लिए सेब का जूस काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. खासतौर पर गॉलब्लैडर में मौजूद पथरी के लिए इसे लेना चाहिए. तीन से चार सेब का रस निकालकर रोज सुबह खाली पेट इसे लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि सेब की सारी ताकत उसके छिलके में है, इसीलिए बिना छिलका उतारे इसका जूस निकालें. अगर आप रेगुलर ऐसा करते हैं तो 6 से 8 महीने में पथरी कट जाएगी.
इस आदत में कर लें सुधार
राजीव दीक्षित ने बताया कि पथरी उन लोगों को ही बनती है जो बिना रुके पानी पी लेते हैं. जो लोग घूंट घूंटकर पानी पीते हैं, उन्हें पथरी होने का काफी कम चांस होता है. इसीलिए हमेशा एक-एक घूंट करके पानी पीना चाहिए. आयुर्वेद में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जो लोग इस तरह से पानी पीते हैं, उन्हें कई बीमारियां नहीं हो सकती हैं. इसके अलावा पथरी होने पर धनिए की चटनी खाना भी फायदेमंद होता है. अगर किडनी में पथरी है तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है.
You may also like
रेलवे पर उठे सवाल: सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार फारबिसगंज तक क्यों नहीं?
(राउंड अप) हिमाचल में बारिश का कहर: 355 मौतें, 49 लापता, 1208 सड़कें ठप, 3787 करोड़ का नुकसान
2025 Hyundai Creta EV भारत में लॉन्च, इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मचा सकती है तहलका!
डूसू चुनाव में उम्मीदवारों को जमा करना होगा केवल हलफनामा और जमानत बांड
देश की अर्थव्यवस्था के हित में है एक राष्ट्र एक चुनावः मुख्यमंत्री डॉ. यादव