Uttar Pradesh : काशी धार्मिक पर्यटन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद प्रतिदिन औसतन दो लाख श्रद्धालु आ रहे हैं लेकिन प्रयागराज महाकुंभ की अवधि में यह संख्या छह लाख तक पहुंच गई और सड़कों का दायरा कम हो गया। इससे दालमंडी-चौक मार्ग को नई सड़क से चौड़ा करने की योजना को बल मिला है जो विश्वनाथ धाम तक पहुंचने के लिए बनाई गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी दौरे पर मार्ग को 15 मीटर चौड़ा करने की परियोजना पर मुहर लगा दी। नई सड़क लक्सा रेवड़ी तालाब जंगमबाड़ी की तरफ से गोदौलिया स्थित नंदी चौराहे पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने वाले अधिकांश श्रद्धालु पहुंचते हैं। इससे बहुत भीड़ होती है।
दो प्रस्ताव में पूरा होगा काम
यातायात पर प्रभाव पड़ता है। बैरिकेडिंग सहित व्यापार भी प्रभावित होता है। कैंट और कचहरी से लहुराबीर की तरफ से आने वालों को दालमंडी से सीधे चौक होकर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर भेजने की व्यवस्था की गई। इसके लिए प्रशासन और पुलिस को तैयारी करनी दी गई। दालमंडी के रास्ते पुलिस ने बार-बार चार पहिया वाहन चलाए। दालमंडी रोड की योजना प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की है। इसमें 10.5 मीटर चौड़ा करने के लिए लगभग 112 करोड़ रुपये और 15 मीटर चौड़ा करने के लिए 187 करोड़ रुपये के दो प्रस्ताव रखे गए।
अधिकतर सड़कें हो रहीं चौड़ी
गाजीपुर आजमगढ़ जौनपुर भदोही और मीरजापुर से आने वाली सड़कों को फोरलेन किया जा रहा है जिससे काशी में अगले 50 साल की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। फुलवरिया फोरलेन लहरतारा-लंका-रवींद्रपुरी कचहरी-पांडेयपुर चौकाघाट आदि शहर के भीतर बनाए गए हैं। इनके बावजूद श्रद्धालुओं को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के संकरे मार्ग से गुजरना होगा।
You may also like
बार्सिलोना ओपन 2025 : रूब्लेव और रूने ने अंतिम 16 में बनाई जगह
ला लीगा 2024-25: एटलेटिको मैड्रिड ने रियल वायडोलिड को 4-2 से हराया
भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमतें जानें, देखें 15 अप्रैल 2025 के ताजा रेट्स
Vivo T4 5G Launching in India on April 22: Bold New Design, Snapdragon 7s Gen 3, and Massive 7300mAh Battery
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना