पति-पत्नी के बीच का रिश्ता काफी करीबी होता है. साथ ही इसमें विश्वास का सबसे बड़ा रोल रहता है. अगर आप अपने पार्टनर के लिए लॉयल नहीं होंगे तो शादी का टिक पाना नामुमकिन है. धोखा कुछ सालों तक छिपाया जा सकता है लेकिन एक ना एक दिन इसका खुलासा हो ही जाता है.
अमरोहा में रहने वाली एक महिला अपने पति को धोखा दे रही थी. उसे फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया था. लेकिन आखिरकार उसकी असलियत सामने आ ही गई.
महिला ने अपने पति को धोखा देने के लिए सारी प्लानिंग की हुई थी. जब उसका पति ऑफिस चला जाता था, उसके बाद दिनभर महिला अपने आशिक से चैट करती थी. घर के काम छोड़कर सास ने जब बहु को मोबाइल पर मैसेज भेजते देखा तो उसे शक हुआ. कुछ समय बाद उसने बहु के आशिक के मैसेज पढ़ लिए. इसके आगे सास ने जो किया, उसके बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा.
मुलाक़ात पड़ गई भारी संभल के रहने वाले एक युवक की बातचीत फेसबुक पर बिजनौर की एक महिला से चलती थी. बातचीत प्यार में बदल गई. दिनभर महिला अपने आशिक से मैसेंजर पर बात करती थी लेकिन पति के आने से पहले सारे मैसेज डिलीट हो जाते थे. जब बहु की हरकतों पर सास को शक हुआ तो उसने बहु के फोन को चेक किया. तब जाकर इस अफेयर का पर्दाफाश हुआ. सास ने अपनी बहु की आईडी से युवक को मिलने बुलाया और फिर उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस के आने से पहले हुए गायब रविवार को गजरौला के इंद्रा चौक पर एक अधेड़ महिला ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. ये महिला विवाहिता की सास थी, जिससे युवक का अफेयर चल रहा था. सास ने अपनी बहु की आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया था. जैसे ही वो आया, सास ने चप्पल से युवक की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वो तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष वहां से भाग निकले. ऐसे में पुलिस को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
You may also like
मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित : मोहन यादव
क्षितिज नवीद कौल ने 10-अंडर 60 के कोर्स रिकॉर्ड के साथ कुतुब गोल्फ कोर्स में धूम मचा दी
इस्लामाबाद-ढाका : पाकिस्तान की विदेश सचिव 15 वर्षों में पहली द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचीं बांग्लादेश
पुरुष दूध के साथ इस एक चीज का करें सेवन. शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ मिलेंगे कई फायदे ☉
10.36 लाख का स्पा ट्रीटमेंट, लाख 26 लाख का गोल्फ सेट, 43 करोड़ का लग्जरी फ्लैट.. निवेशकों के पैसे ऐसे उड़ा रहे थे जेनसोल के सीईओ जग्गी